ETV Bharat / state

Smuggler Attacks Pali Police: पाली के चुस्त तस्कर सुस्त पुलिस , नाकेबंदी पर रोका तो फायर कर हुए फरार - पाली के बेखौफ तस्कर

सोमवार रात को तस्करों की ढिठाई पाली के राठेलाव चौराहे पर देखने को मिली. पुलिस ने ड्रग तस्करों को टोका और रोका तो उन्होंने जवाब में गोलियां चलानी शुरू कर दी (Smuggler fires on Police in Pali). जवाबी कार्रवाई हुई लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

Smuggler Attacks Pali Police
नाकेबंदी पर रोका तो पुलिस पर फायर कर हुए फरार
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 10:53 AM IST

पाली. जिले के अफीम डोडा तस्करों की करतूत से सब स्तब्ध हैं. पुलिस पर फायरिंग से स्पष्ट है कि उन्हें कानून के रखवालों का कोई डर नहीं है. अपनी बदनियती को अंजाम देने के लिए वो किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं (Smuggler fires on Police in Pali). पुलिस मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ना चाह रही थी लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहे.

देसूरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर के मार्फत तस्करों की गाड़ी आने की सूचना उन्हें मिली थी. जिसे देखते हुए देसूरी थाना क्षेत्र के राठेलाव चौराहे पर नाकेबदी करवाई गई (Smuggler fires on Police in Pali). इसी दौरान एक गाड़ी में सवार तस्करों ने पुलिस की नाकेबंदी देखकर पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में मुकेश कुमार ने भी जवाबी 3 राउंड फायर किए लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

तस्करों ने बदला रास्ता: पिछले 1 सप्ताह में दूसरी बार पुलिस पर फायर कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अफीम व डोडा तस्करों ने पिछले काफी समय से सोजत सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार उनके खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद रास्ता बदलकर देसूरी रास्ते से तस्करी शुरू कर दी है. इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिेए मिली. इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी करवाई गई थी.

पढ़ें-खाकी शर्मसार! पाली पुलिस का कांस्टेबल तस्करों को देता था सूचना

पहले भी चकमा दे चुके हैं तस्कर: ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब तस्करों ने अपने मंसूबे पूरे करने के लिए पुलिस को चकमा दिया हो. इससे पहले भी एक बार तस्कर नाकाबंदी तोड़ भाग रहे थे जब उनकी गाड़ी पलट गई थी. तब भी वो बड़ी आसानी से फायर करते हुए फरार हो गए थे. उस दौरान उन्होंने रोड पर खड़े युवक की बाइक छीन ली थी.

पुलिस के इकबाल पर सवाल: तस्करों का ये बेखौफ अंदाज पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है. वो जब तब पुलिस पर फायर कर भाग खड़े हो रहे हैं और पुलिस लगातार फेल हो रही है. सोमवार रात और उससे पहले हुए दो प्रकरण महकमे की साख पर बट्टा लगाते हैं.

पाली. जिले के अफीम डोडा तस्करों की करतूत से सब स्तब्ध हैं. पुलिस पर फायरिंग से स्पष्ट है कि उन्हें कानून के रखवालों का कोई डर नहीं है. अपनी बदनियती को अंजाम देने के लिए वो किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं (Smuggler fires on Police in Pali). पुलिस मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ना चाह रही थी लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहे.

देसूरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर के मार्फत तस्करों की गाड़ी आने की सूचना उन्हें मिली थी. जिसे देखते हुए देसूरी थाना क्षेत्र के राठेलाव चौराहे पर नाकेबदी करवाई गई (Smuggler fires on Police in Pali). इसी दौरान एक गाड़ी में सवार तस्करों ने पुलिस की नाकेबंदी देखकर पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में मुकेश कुमार ने भी जवाबी 3 राउंड फायर किए लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

तस्करों ने बदला रास्ता: पिछले 1 सप्ताह में दूसरी बार पुलिस पर फायर कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अफीम व डोडा तस्करों ने पिछले काफी समय से सोजत सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार उनके खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद रास्ता बदलकर देसूरी रास्ते से तस्करी शुरू कर दी है. इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिेए मिली. इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी करवाई गई थी.

पढ़ें-खाकी शर्मसार! पाली पुलिस का कांस्टेबल तस्करों को देता था सूचना

पहले भी चकमा दे चुके हैं तस्कर: ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब तस्करों ने अपने मंसूबे पूरे करने के लिए पुलिस को चकमा दिया हो. इससे पहले भी एक बार तस्कर नाकाबंदी तोड़ भाग रहे थे जब उनकी गाड़ी पलट गई थी. तब भी वो बड़ी आसानी से फायर करते हुए फरार हो गए थे. उस दौरान उन्होंने रोड पर खड़े युवक की बाइक छीन ली थी.

पुलिस के इकबाल पर सवाल: तस्करों का ये बेखौफ अंदाज पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है. वो जब तब पुलिस पर फायर कर भाग खड़े हो रहे हैं और पुलिस लगातार फेल हो रही है. सोमवार रात और उससे पहले हुए दो प्रकरण महकमे की साख पर बट्टा लगाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.