ETV Bharat / state

देसूरी में कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला, 19 वर्षीय युवक आया चपेट में - Desuri of pali

पाली में देसूरी उपखंड के नारलाई ग्राम में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है. जिसेक बाद पुलिसकर्मियों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करा दिया हैं. वहीं गांव को कई भागों में बांटकर बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं.

pali news,  etvbharat news,  rajasthan news,  बाली में कोरोना पॉजिटिव,  पाली में कोरोनावायरस,  देसूरी में कोरोना,  Desuri of pali,  corona positive
कोरोना पॉजिटिव मिला
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:49 PM IST

बाली (पाली). पाली के देसूरी उपखंड के नारलाई ग्राम में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. जिसके साथ ही यह उपखंड में दूसरा पॉजिटिव मामला हो गया है. गौरतलब है कि शनिवार को काणा ग्राम में पहला पॉजिटिव रोगी मिला था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने के बाद 19 वर्षीय संदिग्ध रोगी युवक को बांगड़ अस्पताल भेजा गया था. जिसे जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. वहीं कोरोना की चपेट में आया यह युवक भी मुंबई से काणा पहुंचे पॉजिटिव रोगी के साथ बस में सवार था.

देसूरी में कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला

इसी के साथ सोमवार प्रातः से ही उपखंड प्रशासन नारलाई में संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय करने में जुट गया हैं. एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार माधोराम पुरोहित, बीडीओ मोहित दवे, सीआई भंवर सिंह जाखड़, आरआई मोहनलाल मेघवाल सहित पुलिस-प्रशासन पहुंच गया और पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं शोभावास, ढ़ेलड़ी, गुड़ा खोबान, बावरियों का झूपा को बफर जोन घोषित किया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में लॉकडाउन 1.0 के मुकाबले 3.0 में बढ़ा प्रदूषण, हवा में घुलने लगा फिर Pollution का जहर

सरपंच शेखर मीणा और ग्राम विकास अधिकारी अचल सिंह की देखरेख में पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया है. पुलिसकर्मियों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करा दिया है. वहीं गांव को कई भागों में बांटकर बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं.

इसी के साथ प्रशासन ने ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. ग्रामीणों को मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है. लगातार दो दिन में दो केस मिलने से लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए और गंभीर हो गए हैं.

बाली (पाली). पाली के देसूरी उपखंड के नारलाई ग्राम में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. जिसके साथ ही यह उपखंड में दूसरा पॉजिटिव मामला हो गया है. गौरतलब है कि शनिवार को काणा ग्राम में पहला पॉजिटिव रोगी मिला था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने के बाद 19 वर्षीय संदिग्ध रोगी युवक को बांगड़ अस्पताल भेजा गया था. जिसे जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. वहीं कोरोना की चपेट में आया यह युवक भी मुंबई से काणा पहुंचे पॉजिटिव रोगी के साथ बस में सवार था.

देसूरी में कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला

इसी के साथ सोमवार प्रातः से ही उपखंड प्रशासन नारलाई में संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय करने में जुट गया हैं. एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार माधोराम पुरोहित, बीडीओ मोहित दवे, सीआई भंवर सिंह जाखड़, आरआई मोहनलाल मेघवाल सहित पुलिस-प्रशासन पहुंच गया और पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं शोभावास, ढ़ेलड़ी, गुड़ा खोबान, बावरियों का झूपा को बफर जोन घोषित किया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में लॉकडाउन 1.0 के मुकाबले 3.0 में बढ़ा प्रदूषण, हवा में घुलने लगा फिर Pollution का जहर

सरपंच शेखर मीणा और ग्राम विकास अधिकारी अचल सिंह की देखरेख में पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया है. पुलिसकर्मियों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करा दिया है. वहीं गांव को कई भागों में बांटकर बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं.

इसी के साथ प्रशासन ने ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. ग्रामीणों को मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है. लगातार दो दिन में दो केस मिलने से लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए और गंभीर हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.