ETV Bharat / state

पाली में लापरवाहों के खिलाफ एसडीएम का 'ऑपरेशन बेइज्जती' - धारा 144 का उल्लंघन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाई गई धारा 144 के बावजूद लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पाली प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ ऑपरेशन बेइज्जती चला रहे हैं. साथ ही बाइक सवार लोगों की बाइक की हवा निकाल रहे हैं.

violation of section 144, पाली न्यूज
पाली में लापरवाहों के खिलाफ एसडीएम का 'ऑपरेशन बेइज्जती'
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 5:38 PM IST

पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके, इसी उद्देश्य से पाली में भी धारा 144 व 31 मार्च तक लॉकडाउन प्रभावी किया गया है. लेकिन सरकार के इस कदम पर कई लापरवाह लोग पूरी तरह से पानी फेर रहे हैं. जहां प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

पाली में लापरवाहों के खिलाफ एसडीएम का 'ऑपरेशन बेइज्जती'

वहीं इन लापरवाह लोगों द्वारा संक्रमण फैलाने जैसे काम किए जा रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए मंगलवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर ने ऑपरेशन बेज्जती और हवा निकाल शुरू किया. इसके तहत 4 घंटे तक एसडीएम ने पाली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस, नगर परिषद के अधिकारियों व नगर परिषद के कर्मचारियों को साथ लेकर दौरा करने निकले.

इस दौरे के दौरान रास्ते में मिल रहे कई लापरवाह लोगों के खिलाफ उन्होंने लगातार कार्रवाई की. साथ ही बंद के बावजूद बाहर आने वाले बाइक चालकों के टायरों की हवा निकाल कर उनके साथ ऑपरेशन बेइज्जती को अंजाम दिया.

पढ़ें- कोरोना अलर्ट: सीकर में भी सड़कों पर पुलिस, लोगों को रोकने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

जानकारी के अनुसार जनता कर्फ्यू के बाद भी क्षेत्र में ऐसे भी लोग हैं जो इस खतरनाक वायरस की गंभीरता को नहीं समझते हुए पूरी तरह से लापरवाही दिखाते हुए बाइक व अपने वाहनों के साथ गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. लगातार पुलिस इन लोगों को सचेत कर रही है. लेकिन इसके बावजूद इनकी ओर से लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले में सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी व अन्य अधिकारियों की बैठक में इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

इसी क्रम में पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने भी मंगलवार को पाली शहर में पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर घूमते हुए लापरवाह लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया. इसके तहत उनके सामने जितने भी वाहन चालक बंद के समय आए, उन सभी के वाहनों की हवा निकाली गई. साथ ही कई वाहनों को जब्त भी किया गया. इसके अलावा कई दुकानें खुली भी मिली, जिन्हें रोहिताश्व सिंह ने उनके मालिकों को हिरासत में लेकर उन्हें सीज कर दिया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साफ तौर पर लोगों के खिलाफ किसी भी प्रकार से हम नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके, इसी उद्देश्य से पाली में भी धारा 144 व 31 मार्च तक लॉकडाउन प्रभावी किया गया है. लेकिन सरकार के इस कदम पर कई लापरवाह लोग पूरी तरह से पानी फेर रहे हैं. जहां प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

पाली में लापरवाहों के खिलाफ एसडीएम का 'ऑपरेशन बेइज्जती'

वहीं इन लापरवाह लोगों द्वारा संक्रमण फैलाने जैसे काम किए जा रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए मंगलवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर ने ऑपरेशन बेज्जती और हवा निकाल शुरू किया. इसके तहत 4 घंटे तक एसडीएम ने पाली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस, नगर परिषद के अधिकारियों व नगर परिषद के कर्मचारियों को साथ लेकर दौरा करने निकले.

इस दौरे के दौरान रास्ते में मिल रहे कई लापरवाह लोगों के खिलाफ उन्होंने लगातार कार्रवाई की. साथ ही बंद के बावजूद बाहर आने वाले बाइक चालकों के टायरों की हवा निकाल कर उनके साथ ऑपरेशन बेइज्जती को अंजाम दिया.

पढ़ें- कोरोना अलर्ट: सीकर में भी सड़कों पर पुलिस, लोगों को रोकने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

जानकारी के अनुसार जनता कर्फ्यू के बाद भी क्षेत्र में ऐसे भी लोग हैं जो इस खतरनाक वायरस की गंभीरता को नहीं समझते हुए पूरी तरह से लापरवाही दिखाते हुए बाइक व अपने वाहनों के साथ गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. लगातार पुलिस इन लोगों को सचेत कर रही है. लेकिन इसके बावजूद इनकी ओर से लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले में सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी व अन्य अधिकारियों की बैठक में इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

इसी क्रम में पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने भी मंगलवार को पाली शहर में पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर घूमते हुए लापरवाह लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया. इसके तहत उनके सामने जितने भी वाहन चालक बंद के समय आए, उन सभी के वाहनों की हवा निकाली गई. साथ ही कई वाहनों को जब्त भी किया गया. इसके अलावा कई दुकानें खुली भी मिली, जिन्हें रोहिताश्व सिंह ने उनके मालिकों को हिरासत में लेकर उन्हें सीज कर दिया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साफ तौर पर लोगों के खिलाफ किसी भी प्रकार से हम नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.