ETV Bharat / state

पाली: सांडेराव थाना पुलिस ने की कार्रवाई, 437 किग्रा डोडा पोस्त बरामद

पाली में सुमेरपुर उपखंड के सांडेराव थाना पुलिस ने 30 दिनों में तीसरी बार स्कार्पियों में 437 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया है. जिसकी बाजारी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 437 किग्रा डोडा पोस्त किया जब्त
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 2:13 PM IST

सुमेरपुर(पाली). जिले के सुमेरपुरा उपखंड के सांडेराव पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने 30 दिनों में तीसरी बार स्कार्पियों में 437 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया है. जिसकी बाजारी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 437 किग्रा डोडा पोस्त किया जब्त

बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस लगातार तस्करों को पकड़कर डोड़ा पोस्त बरामद कर रही है. आगामी पंचायत चुनाव में मादक पदार्थों का वितरण कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास की आंशका के चलते जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटडी के निर्देश पर चलाए जा रहे लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से विशेष रूप से नाकेबंदी व गश्त अभियान जारी है.

इसके तहत सांडेराव पुलिस ने सिंदरू से जादरी रोड़ पर गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान सामने से एक स्कार्पियों आ रही थी, जिसे रूकने के लिए पुलिस ने इशारा किया. इसके बाद स्कार्पियों चालक ने गाड़ी को नहीं रोककर तेज गति से वापस घुमाया और कोरा नाडा व बाबा रामदेव मंदिर की ओर कच्चे रास्ते की तरफ तेज गति से भगाने लगा.

जिसपर पुलिस को संदेह होने पर उसका पीछा किया गया. इसके बाद स्कार्पियों में अगली सीट पर दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए. वहीं, तस्करों ने स्कार्पियों को कोरा नाडा के पास बरसाती नाले में गाड़ी उतार दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियों से कुल 25 प्लास्टिक के कट्टो सहित 437 किलो डोडा पोस्त बरामद कर वाहन को जब्त किया है.

पढ़ें: बांसवाड़ा जेल में शातिर अपराधी के पास मिला मोबाइल, पुलिस और प्रशासन ने फिर मारा छापा

जानकारी अनुसार सांडेराव पुलिस को 30 दिनों के अंतराल में तीसरी बार स्कार्पियों में प्लास्टिक के 25 कट्टो से भरा 437 किग्रा डोड़ा पोस्त बरामद कर वाहन को जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं. जिसमें पुलिस ने अंदेशा जताया है कि आरोपी शीघ्र पुलिस की पकड़ में आएंगे.

सुमेरपुर(पाली). जिले के सुमेरपुरा उपखंड के सांडेराव पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने 30 दिनों में तीसरी बार स्कार्पियों में 437 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया है. जिसकी बाजारी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 437 किग्रा डोडा पोस्त किया जब्त

बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस लगातार तस्करों को पकड़कर डोड़ा पोस्त बरामद कर रही है. आगामी पंचायत चुनाव में मादक पदार्थों का वितरण कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास की आंशका के चलते जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटडी के निर्देश पर चलाए जा रहे लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से विशेष रूप से नाकेबंदी व गश्त अभियान जारी है.

इसके तहत सांडेराव पुलिस ने सिंदरू से जादरी रोड़ पर गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान सामने से एक स्कार्पियों आ रही थी, जिसे रूकने के लिए पुलिस ने इशारा किया. इसके बाद स्कार्पियों चालक ने गाड़ी को नहीं रोककर तेज गति से वापस घुमाया और कोरा नाडा व बाबा रामदेव मंदिर की ओर कच्चे रास्ते की तरफ तेज गति से भगाने लगा.

जिसपर पुलिस को संदेह होने पर उसका पीछा किया गया. इसके बाद स्कार्पियों में अगली सीट पर दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए. वहीं, तस्करों ने स्कार्पियों को कोरा नाडा के पास बरसाती नाले में गाड़ी उतार दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियों से कुल 25 प्लास्टिक के कट्टो सहित 437 किलो डोडा पोस्त बरामद कर वाहन को जब्त किया है.

पढ़ें: बांसवाड़ा जेल में शातिर अपराधी के पास मिला मोबाइल, पुलिस और प्रशासन ने फिर मारा छापा

जानकारी अनुसार सांडेराव पुलिस को 30 दिनों के अंतराल में तीसरी बार स्कार्पियों में प्लास्टिक के 25 कट्टो से भरा 437 किग्रा डोड़ा पोस्त बरामद कर वाहन को जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं. जिसमें पुलिस ने अंदेशा जताया है कि आरोपी शीघ्र पुलिस की पकड़ में आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.