पाली. शहर के सदर थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले हेमावास मोड़ के पास रविवार रात को कुछ बदमाशों ने बंदूक दिखाते हुए शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश सेल्समैन से बैग में रखे 38 हजार रुपए और जेब में रखे हुए 10 हजार की राशि लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पाली शहर के आसपास के सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवाई. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.
मामले की जानकारी मिलने के बाद में ग्रामीण सीओ श्रवणदास संत समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमावास मोड पर वीके होटल के पास विजय सिंह गुमान सिंह नाम से देशी शराब की दुकान है. यहां ढाबर निवासी किशोर बंजारा सेल्समैन का काम करता है. किशोर रविवार रात 8 बजे दुकान का शटर बंद कर रहा था. इस दौरान पल्सर लेकर पहुंचे तीन युवकों ने उसे पीछे से दबोच लिया.
एक आरोपी ने उसे पिस्टल दिखाई और दूसरे ने उसकी गर्दन पर चाकू रख जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने उसके पास मौजूद 38000 की नकदी से भरा बैग छीन लिया और जेब में रखे 10000 से अधिक की नकदी भी छीन ली. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.