पाली. पाली में शेष सभी ग्राम पंचायतों पर ग्रामीण सरकार बन चुके हैं. सोमवार को देर रात तक पाली की 41 ग्राम पंचायतों पर पंच और सरपंच के परिणाम जारी किए गए. रायपुर में सभी ग्राम पंचायतों पर युवाओं को ग्रामीण सरकार चलाने की जिम्मेदारी मिली है.
पाली में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में जीत और खुशी का माहौल हो गया. सोमवार दिन भर चले इस चुनावी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की क्षेत्रों में खासी नजर रही. इस चुनाव में रायपुर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों पर 78.58% मतदान हुआ. वहीं रानी की पिलोवनी ग्राम पंचायत में 75.36% प्रतिशत मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें. पहले चरण की 947 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न, 83.50 फीसदी मतदान
बता दें कि इस बार पाली में हुए पंचायती राज चुनाव के परिणाम काफी रोचक रहे हैं. ग्रामीण जनता ने इस बार सभी युवा चेहरों को अपने गांव की सरकार चलाने का मौका दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार कई कद्दावर चारों को आम जनता ने नकार दिया. जिसके चलते उन्हें भारी वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.
हार गिरी में 2 वोटों से हुई हार
पाली में हुए चुनाव में सबसे बड़ी जीत भर की हुई है. भर के युवा चेहरे महेंद्र चौहान ने अपने प्रतिद्वंदी को 2227 वोटों से हराया है. वहीं क्षेत्र में सबसे छोटी हार गिरी ग्राम पंचायत में हुई है. जहां रमेश सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को 2 वोटों से हराया है. इधर, रानी पंचायत समिति की पिलोवनी ग्राम पंचायत की बात करें तो वहां के कद्दावर परिवार धनाराम सीरवी के आधिपत्य को जनता ने इस बार समाप्त कर दिया. इस बार रानी के पूर्व उप प्रधान रहे. किशोर सिंह बिलोनी को पिलोलोनी से सरपंच चुना गया है.