मारवाड़ जंक्शन (पाली). एक सुने पड़े मकान में चोरों ने छत से अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस बारे में आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को अवगत करवाया. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ पूरे मकान की तलाशी ली. तब छत पर बने एक कमरे में एक युवक मिला, जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
वहीं बंद पड़े इस मकान में चोरों ने पूरे दिन एक-एक कमरे में बनी अलमारियों को खंगाला और कई कीमती सामान चुराए थे. दिनभर शोरगुल वाले इस बाजार में बने मकान में चोरों ने आराम से हाथ साफ किया है. इसके साथ ही आसपास में भी बंद पड़े जैन समाज के कई मकानों को इन चोरों ने निशाना बनाया.
पढ़ें- कोटा: पुलिस ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को संभावित खतरों और बचाव की दी जानकारी
थाना प्रभारी नंद किशोर वैष्णव ने बताया कि मामले में फिलहाल बोम्बे मोटर जोधपुर निवासी हाल मारवाड़ जंक्शन निवासी असलम पुत्र युसूफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ जारी है. मकान में कितनी चोरी हुई है. इसकी जानकारी मकान मालिक के आने के बाद ही लग पाएगी.