पाली. जिले के सोजत थाना क्षेत्र के नागा की बेरी के पास ओवरटेक के चक्कर में एक रोडवेज बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार 25 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सोजत थाने के एसएचओ राजीव भांदू ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से हादसे की जानकारी ली.
साथ ही उन्होंने बताया कि बस पाली डिपो से कंटालिया होते हुए शेखावास को गई थी. वहीं, शनिवार दोपहर के दौरान बस सोजत से रवाना होकर पाली की तरफ जा रही थी. इसी दौरान नागा की बेरी के पास ओवरटेक के चक्कर में सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में 25 बस सवार जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उनका उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - पाली में डिवाइडर कूदकर दूसरे ट्रेलर से टकराया ट्रक..चालक जिंदा जला, देखें Video
इसे भी पढ़ें - पाली : कंटेनर हादसे के बाद जागा प्रशासन...जांच की तो ट्रकों के वजन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
वहीं, उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त गया था, जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. ऐसे में दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया गया. उसके बाद यातायात सामान्य हो सकी. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है.