पाली. जिले के पर्यटन विभाग और पाली जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को राणकपुर फेस्टिवल का आगाज किया गया. यह फेस्टिवल सुबह 6 बजे योगा के साथ शुरु किया गया. इस दौरान जोधपुर संभाग की पर्यटन निदेशक सरिता चौधरी मौजूद रही. उनके साथ कई लोगों ने योगा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक पाली के राणकपुर मंदिर में चलने वाले इस फेस्टिवल में राजस्थान संस्कृति से ओतप्रोत सैकड़ों कार्यक्रम होने वाले हैं. जिनमें राजस्थान के कई जाने-माने कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को योगा के साथ रणकपुर फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इसके तहत सुबह 6 बजे योगा, मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसके बाद में वन विभाग की ओर से नेचर वर्क और जंगल सफारी करवाई गई.
पढ़ेंः पाली : सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी
वहीं बाकी के कार्यक्रम शनिवार शाम को 5 बजे राणकपुर मंदिर को दीपों से सजा कर किया जाएगा. दीप महोत्सव के साथ इस कार्यक्रम का रंगारंग आगाज होगा. जिसके तहत रणकपुर मंदिर के पास बने सूर्य मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर राजस्थान के कलाकारों की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी. बता दें कि यह कार्यक्रम लगातार दो दिन चलेगा. इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारत सहित विश्व के कई देशों से पर्यटक राणकपुर मंदिर पहुंचना शुरू हो चुका है.