सिरोही/पाली. कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर भारत जोड़ो के संकल्प के साथ रविवार को समाप्त हो गया. रविवार शाम को नेताओं के ग्रुप फोटो के साथ इसका समापन हुआ. इसके बाद कांग्रेस नेताओं का उदयपुर से निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जवाई बांध पहुंचे.
बता दें, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव प्रियंका गांधी रविवार शाम को उदयपुर चिंतन शिविर के बाद पाली जिले के जवाई पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद सोमवार सुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जवाई में सफारी की और जवाई पैंथर जोन का भ्रमण किया. इस दौरान जवाई में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे. जवाई में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पूरे क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात नजर आया. वहीं, राहुल गांधी जवाई भ्रमण के बाद डूंगरपुर के बेनेश्वर धाम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के लिए रवाना हो गए.
आज यानि सोमवार को राहुल गांधी डूंगरपुर जिले के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज 16 मई को डूंगरपुर (Beneshwar Dham in Dungarpur) के बेणेश्वर धाम पर पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे. बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करने के बाद वे बांसवाड़ा जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, समेत एमपी, गुजरात के लोग भी शामिल होंगे. सभा के समाप्ति के बाद राहुल गांधी हेलीकॉफ्टर से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.