ETV Bharat / state

पाली: 22 से 23 फरवरी तक होगा प्रान्तीय श्वास रोग सम्मेलन, तैयारी में जुटा मेडिकल कॉलेज

पाली के राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रांतीय श्वास रोग सम्मेलन होगा. ये 2 दिवसीय सम्मेलन 22 से 23 फरवरी के बीच होगा. मेडिकल कॉलेज ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.

पाली की खबर, respiratory disease conference
पाली में पहली बार होगा प्रांतीय श्वास रोग सम्मेलन
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:34 PM IST

पाली. राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहली बार प्रांतीय श्वास रोग सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज ने 22 और 23 फरवरी को कॉलेज प्रांगण में होने वाले आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

पाली में पहली बार होगा प्रांतीय श्वास रोग सम्मेलन

ये सम्मेलन प्रांतीय शाखा भारतीय जस्ट सोसायटी और प्रांतीय सरकार नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने प्रेस वार्ता कर बताया, कि 2 दिवसीय सम्मेलन में सीओपीडी, अस्थमा, क्षय रोग, न्यूमोनिया पर पैनल डिस्कशन किया जाएगा.

अग्रवाल ने बताया, कि इस सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक, जिला क्षय अधिकारी और रेजीडेंट चिकित्सक सहित करीब 400 शिक्षक शामिल होंगे. इस सम्मेलन का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एसएस राठौड़ करेंगे. इसी दिन से प्रदेशभर से आए डॉक्टरों की ओर से शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.

पढ़ें: छात्र कौशल अभिवृद्धि और सामाजिक जागृति के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ डॉ.सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ आर.एन सोलंकी. प्रांतीय स्तर के विशेषज्ञ डॉ. एस.के लोहारिया, डॉ.पी.आर गुप्ता सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रांतीय रोग अधिकारी भाग लेंगे. इस दौरान 4 चिकित्सक शिक्षकों को 'ओरिसन अवार्ड' से नवाजा जाएगा.

पाली. राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहली बार प्रांतीय श्वास रोग सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज ने 22 और 23 फरवरी को कॉलेज प्रांगण में होने वाले आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

पाली में पहली बार होगा प्रांतीय श्वास रोग सम्मेलन

ये सम्मेलन प्रांतीय शाखा भारतीय जस्ट सोसायटी और प्रांतीय सरकार नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने प्रेस वार्ता कर बताया, कि 2 दिवसीय सम्मेलन में सीओपीडी, अस्थमा, क्षय रोग, न्यूमोनिया पर पैनल डिस्कशन किया जाएगा.

अग्रवाल ने बताया, कि इस सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक, जिला क्षय अधिकारी और रेजीडेंट चिकित्सक सहित करीब 400 शिक्षक शामिल होंगे. इस सम्मेलन का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एसएस राठौड़ करेंगे. इसी दिन से प्रदेशभर से आए डॉक्टरों की ओर से शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.

पढ़ें: छात्र कौशल अभिवृद्धि और सामाजिक जागृति के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ डॉ.सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ आर.एन सोलंकी. प्रांतीय स्तर के विशेषज्ञ डॉ. एस.के लोहारिया, डॉ.पी.आर गुप्ता सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रांतीय रोग अधिकारी भाग लेंगे. इस दौरान 4 चिकित्सक शिक्षकों को 'ओरिसन अवार्ड' से नवाजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.