ETV Bharat / state

Protest in Pali: जलदायकर्मी के साथ मारपीट का मामला, कर्मचारियों ने जताया विरोध...कलेक्ट्रेट में की नारेबीजी

पाली में जलदायकर्मी के साथ ड्यूटी के समय मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दोषियों (Water supply Department workers protest in Pali) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. विभाग के कर्मचारीयों ने पैदल चलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की.

Water supply Department workers protest in Pali,  Protest in Pali
जलदायकर्मी के साथ मारपीट का मामला
author img

By

Published : May 26, 2022, 5:59 PM IST

पाली. जिले में जलदायकर्मी घेवरराम के साथ ड्यूटी के समय हुए मारपीट में तबीयत खराब होने पर राजकीय (Water supply Department worker beaten on duty in Pali) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके विरोध में जलदाय कर्मचारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जलदाय विभाग के दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में इस साल कम बारिश होने के कारण पेयजल की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है.

बावजूद इसके जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्रशासन से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में अपनी पूर्ण क्षमता से आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है. विभागीय (कीमैन) कर्मचारी घेवरराम, सहायक के साथ घांचियो का बास, अवाले के पास सूरजपोल क्षेत्र पाली के कुछ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की थी. घटना के बाद कीमैन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसे राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया.

जलदायकर्मी के साथ मारपीट का मामला

पढ़ें. AEN JEN assault case in Dholpur: बिजली कार्यालय पर तैनात किया जाएगा पुलिस जाप्ता

कार्रवाई के साथ सुरक्षा की भी मांग: मारपीट की घटना से समस्त विभागीय कर्मचारियों में रोष है. उन्होंंने मांग की है कि (Protest in Pali) घेवरराम (कीमैन) के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही फिल्ड में ड्यूटी करने वाले विभागीय कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि विभागीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर सकें.

पाली. जिले में जलदायकर्मी घेवरराम के साथ ड्यूटी के समय हुए मारपीट में तबीयत खराब होने पर राजकीय (Water supply Department worker beaten on duty in Pali) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके विरोध में जलदाय कर्मचारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जलदाय विभाग के दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में इस साल कम बारिश होने के कारण पेयजल की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है.

बावजूद इसके जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्रशासन से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में अपनी पूर्ण क्षमता से आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है. विभागीय (कीमैन) कर्मचारी घेवरराम, सहायक के साथ घांचियो का बास, अवाले के पास सूरजपोल क्षेत्र पाली के कुछ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की थी. घटना के बाद कीमैन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसे राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया.

जलदायकर्मी के साथ मारपीट का मामला

पढ़ें. AEN JEN assault case in Dholpur: बिजली कार्यालय पर तैनात किया जाएगा पुलिस जाप्ता

कार्रवाई के साथ सुरक्षा की भी मांग: मारपीट की घटना से समस्त विभागीय कर्मचारियों में रोष है. उन्होंंने मांग की है कि (Protest in Pali) घेवरराम (कीमैन) के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही फिल्ड में ड्यूटी करने वाले विभागीय कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि विभागीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.