मारवाड़ जंक्शन (पाली). उपखंड मुख्यालय पर निजी नेटवर्क कंपनी की ओर से लाइनों के बिछाव के लिए अनगिनत गड्ढें खुदवाए गए हैं. यह गड्ढे मुख्य आबादी क्षेत्र में 2 किलोमीटर के दायरे में है. इन गड्ढों को खुदवाने के बाद 20 दिनों से इन पर कोई कार्य नहीं किया गया.
बारिश के मौसम में सड़क किनारे और मुख्य आबादी वाले क्षेत्रों में गड्ढों के होने की वजह से हर वक्त हादसा होने का डर बना हुआ है. वहीं, इतने गहरे गड्ढें खोदने से जलदाय विभाग की लाइनें भी फूट चुकी हैं. जिसकी वजह से उपखंड मुख्यालय की आधी आबादी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है.
पढ़ेंः पाली में 78 प्रतिशत हुई औसत बारिश, जवाई बांध में पानी की आवक जारी
स्थानीय अधिकारियों ने सुध लेते हुए निजी नेटवर्क कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं. उपखंड के अस्पताल के निकट तो इन गहरे गड्ढों की वजह से हर समय हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है. इस संबंध में जिम्मेदार कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. वहीं, इस वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.