पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर पाली में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रशासन की ओर से मतदान दलों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. साथ ही कोविड- 19 के नियमों के तहत इस बार संक्रमण मुक्त चुनाव हो, इस पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
इसको लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने सभी अधिकारियों की बैठक लिए अधिकारियों को साफतौर पर निर्देश दिया गया है कि पाली में मतदान दल को रवाना करने चुनाव करवाने एवं मतदान दल के वापस लौटने तक इस चुनाव में हर प्रकार से संक्रमण मुक्त और सोशल डिस्टेंस बनाया जाए. ताकि जो पानी में संक्रमण फैल रहा है, उससे यह चुनाव प्रभावित न हो.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच अलवर में 12,000 कर्मचारी और अधिकारी कराएंगे पंचायत चुनाव
बता दें कि पंचायती राज चुनाव के तहत पाली की 9 पंचायत समिति में पहले ही सभी चुनाव हो चुके थे. पाली की एकमात्र रायपुर पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव बाकी थे. इसके अलावा रानी पंचायत समिति के एक ग्राम पंचायत में मामला कोर्ट में जाने से वहां भी चुनाव नहीं हो पाए थे. इन सभी ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को चुनाव करवाए जाएंगे.
28 सितंबर को पंच और सरपंच के मतदान होंगे और उसी शाम को मतगणना होगी. दूसरे दिन उपसरपंच के लिए चुनाव करवाने के बाद मतदान दल फिर से पाली लौटेंगे. रविवार को पाली बांगड़ कॉलेज से सभी मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रवाना किया जाएगा. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप सहित सभी अधिकारी बांगड़ कॉलेज में मौजूद रहेंगे और वहां पर सभी मतदान दलों को अंतिम मतदान प्रशिक्षण दिया जाएगा.