ETV Bharat / state

राजस्थानी गीत 'बाजूदार बंगड़ी' का पोस्टर लॉन्च, युवा पीढ़ी को काफी पसंद आएगा सॉन्ग - राजस्थानी गीत बाजुदार बंगड़ी

मारवाड़ जंक्शन में राजस्थानी लोकगीत 'बाजूदार बंगड़ी' के पोस्टर का विमोचन किया गया. गीत के निर्देशक और म्यूजिक कंपोजर के अनुसार यह गीत युवा पीढ़ी को काफी पसंद आएगा. बता दें कि यह गीत बुधवार को दोपहर 1:15 बजे रिलीज होगा.

बाजुदार बंगड़ी गीत का पोस्टर लांच, Poster of bajudar bangdi song launched
राजस्थानी गीत बाजुदार बंगड़ी का पोस्टर हुआ लांच
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:59 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). राजस्थान की लोक कला संस्कृति को आधुनिक संगीत के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास ब्यावर शहर के युवाओ ने राजस्थानी लोक गीत बाजूदार बंगड़ी के रूप में किया है. जिसके तहत रामाडा होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाजूदार बंगड़ी गीत के पोस्टर का विमोचन किया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान ब्यावर निवासी न्यू तानसेन स्टूडियों के निर्देशक और म्यूजिक कंपोजर जीत कुमावत ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को आधुनिक संगीत सुनना पसंद है. इसलिए हमने राजस्थानी लोक गीत को आधुनिक संगीत और सुरीली आवाज के साथ कर्ण प्रिय बनाया गया. लोकगीत बाजूदार बंगड़ी बुधवार को दोपहर 1:15 बजे रिलीज होगा.

पढ़ेंः राजा मान सिंह हत्याकांड: 35 साल पहले फायरिंग में हुई थी मौत, 1700 से ज्यादा तारीखों के बाद अब 21 को फैसले की उम्मीद

इस गीत की गायिका और गीतकार मारवाड़ के बांता गांव की निवासी अनुसूर्या पंवार है. पंवार ने बताया कि, उन्हें बचपन से ही राजस्थानी लोकगीत सुनना और गाना बहुत पसंद था. इस अल्बम के सभी गानों को उनकी आवाज में ही रिकॉर्ड किया गया है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में अनुसूर्या ने बताया कि वह एक नामी पार्श्व गायिका बनना चाहती हैं. जिसके लिए वे प्रयासरत हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में हमारी सरकार स्टेबल, सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मौका दिया- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

इस गीत का फिल्माकंन ब्यावर निवासी अभिनेता शिवा राणा और अभिनेत्री उषा जैन पर किया गया है. शिवा राणा ने बताया कि इस गीत से पहले वो 2 हिंदी फिल्म, 5 राजस्थानी फिल्म और 4 टीवी सीरयल में अभिनय कर चुके हैं.

इस गीत की अभिनेत्री उषा जैन ने इस गीत के पूर्व में अब तक 4 हिंदी फिल्म, 14 राजस्थानी, 3 भोजपुरी और 138 लोककथाओं और लगभग 1800 लोक गीतों में अभिनय कर चुकी हैं. इस गीत का फिल्माकन बीएसबी स्टूडियो के पोस्ट प्रोडक्शन के तहत हुआ है. मोके पर फिल्म निर्माता श्रवण जैन उपस्थित थे.

टेररः मारवाड़ जंक्शन में टिड्डी दल का आतंक

वहीं पाली के सोजत, मारवाड़ और जैतारण में टिड्डी दल का आतंक बढ़ता जा रहा है. टिड्डी दल किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना से पाली जिला कलेक्टर अंशदीप सहित कांग्रेस नेता महावीर सुकलाई और अनेक जनप्रतिनिधियों ने टिड्डियों के प्रभावी क्षेत्रों का दौरा किया.

पाली में टिड्डी, locust in pali
मारवाड़ जंक्शन में टिड्डी का कहर

वहीं जिला प्रशासन की ओर से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा. किसान इन टिड्डियों को खेतों से भगाने के जतन में जुटे है. ढोल, थाली और तेज साउंड के माध्यम से इन्हें भगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सोजत और मारवाड़ में भी किसानों के लिए टिड्डी दल आफत बने हुए है.

पढ़ेंः CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर की जा सकती है चर्चा

इस मामले में किसानों का कहना है कि एक तो बारिश नहीं होने की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है वहीं टिड्डी दल ने पूरी फसल चौपट कर दी है. जिला कलेक्टर के आदेश से कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें इन टिड्डियों की खत्म करने के प्रयासों में लगी है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). राजस्थान की लोक कला संस्कृति को आधुनिक संगीत के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास ब्यावर शहर के युवाओ ने राजस्थानी लोक गीत बाजूदार बंगड़ी के रूप में किया है. जिसके तहत रामाडा होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाजूदार बंगड़ी गीत के पोस्टर का विमोचन किया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान ब्यावर निवासी न्यू तानसेन स्टूडियों के निर्देशक और म्यूजिक कंपोजर जीत कुमावत ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को आधुनिक संगीत सुनना पसंद है. इसलिए हमने राजस्थानी लोक गीत को आधुनिक संगीत और सुरीली आवाज के साथ कर्ण प्रिय बनाया गया. लोकगीत बाजूदार बंगड़ी बुधवार को दोपहर 1:15 बजे रिलीज होगा.

पढ़ेंः राजा मान सिंह हत्याकांड: 35 साल पहले फायरिंग में हुई थी मौत, 1700 से ज्यादा तारीखों के बाद अब 21 को फैसले की उम्मीद

इस गीत की गायिका और गीतकार मारवाड़ के बांता गांव की निवासी अनुसूर्या पंवार है. पंवार ने बताया कि, उन्हें बचपन से ही राजस्थानी लोकगीत सुनना और गाना बहुत पसंद था. इस अल्बम के सभी गानों को उनकी आवाज में ही रिकॉर्ड किया गया है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में अनुसूर्या ने बताया कि वह एक नामी पार्श्व गायिका बनना चाहती हैं. जिसके लिए वे प्रयासरत हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में हमारी सरकार स्टेबल, सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मौका दिया- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

इस गीत का फिल्माकंन ब्यावर निवासी अभिनेता शिवा राणा और अभिनेत्री उषा जैन पर किया गया है. शिवा राणा ने बताया कि इस गीत से पहले वो 2 हिंदी फिल्म, 5 राजस्थानी फिल्म और 4 टीवी सीरयल में अभिनय कर चुके हैं.

इस गीत की अभिनेत्री उषा जैन ने इस गीत के पूर्व में अब तक 4 हिंदी फिल्म, 14 राजस्थानी, 3 भोजपुरी और 138 लोककथाओं और लगभग 1800 लोक गीतों में अभिनय कर चुकी हैं. इस गीत का फिल्माकन बीएसबी स्टूडियो के पोस्ट प्रोडक्शन के तहत हुआ है. मोके पर फिल्म निर्माता श्रवण जैन उपस्थित थे.

टेररः मारवाड़ जंक्शन में टिड्डी दल का आतंक

वहीं पाली के सोजत, मारवाड़ और जैतारण में टिड्डी दल का आतंक बढ़ता जा रहा है. टिड्डी दल किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना से पाली जिला कलेक्टर अंशदीप सहित कांग्रेस नेता महावीर सुकलाई और अनेक जनप्रतिनिधियों ने टिड्डियों के प्रभावी क्षेत्रों का दौरा किया.

पाली में टिड्डी, locust in pali
मारवाड़ जंक्शन में टिड्डी का कहर

वहीं जिला प्रशासन की ओर से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा. किसान इन टिड्डियों को खेतों से भगाने के जतन में जुटे है. ढोल, थाली और तेज साउंड के माध्यम से इन्हें भगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सोजत और मारवाड़ में भी किसानों के लिए टिड्डी दल आफत बने हुए है.

पढ़ेंः CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर की जा सकती है चर्चा

इस मामले में किसानों का कहना है कि एक तो बारिश नहीं होने की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है वहीं टिड्डी दल ने पूरी फसल चौपट कर दी है. जिला कलेक्टर के आदेश से कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें इन टिड्डियों की खत्म करने के प्रयासों में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.