पाली. पंचायत राज चुनाव को लेकर प्रथम चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान दल रवाना कर दिए गए हैं.बता दें कि पाली में प्रथम चरण के तहत 3 पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायतों पर चुनाव होने जा रहे हैं.ऐसे में ग्रामीण सरकार बनाने के लिए मतदान दलों को गुरुवार को जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया है.
मतदान में सुरक्षा को लेकर 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. चुनाव को लेकर प्रथम चरण में आने वाली पंचायत समिति में बुधवार को प्रचार-प्रसार थम गया है. वहीं गुरुवार को 98 ग्राम पंचायत में प्रत्याशी लोगों के घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करते रहे.
पढ़ें: सीकर: 6 पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को वोटिंग, मतदान दल रवाना
17 जनवरी को सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान होंगे. साथ ही शाम को इसकी मतगणना की जाएगी.इस बार सरपंच का चुनाव ईवीएम से हो रहा है. वहीं वार्डपंच के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को मतदान दल द्वारा उपसरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे.
पहले चरण में चुनाव
3 पंचायत समिति के 98 सरपंच और 1032 वार्डपंच के चुनाव होंगे.वहीं रोहट पंचायत समिति में 22 सरपंच और 253 वार्डपंच होंगे. बाली पंचायत समिति में 47 सरपंच और 487 वार्डपंच होंगे.वहीं रानी पंचायत समिति में 28 सरपंच और 292 वार्डपंच होंगे.गौरतलब है, कि रोहट की चोटिल ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव नहीं होगा. यहां उर्मिला कंवर निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुईं हैं.
इसी के चलते रोहट में 23 ग्राम पंचायत में से 22 ग्राम पंचायत में ही चुनाव होंगे.बता दें, कि चोटिल से निर्विरोध चुनी गई उर्मिला कंवर बुलट वाले देवता के नाम से ख्यात लोक देवता ओम बन्ना की धर्मपत्नी हैं.