पाली. पंचायतीराज चुनाव के तहत पाली की 41 ग्राम पंचायतों पर पंच सरपंच के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं. पाली के रायपुर और रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है. जिसपर निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा निगरानी रखी जा रही है.
चुनाव प्रक्रिया में सबसे ज्यादा ख्याल कोविड 19 के नियमों का रखा जा रहा है. जहां मतदाता भीड़ इकट्ठा ना हो सके और क्षेत्र में किसी भी प्रकार से संक्रमण ना फैले, इसको लेकर अधिकारी सबसे ज्यादा निगरानी रख रहे है.
पढ़ेंः करौली में पंचायत चुनाव के तहत मतदान जारी, महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर हिस्सा
बता दें कि सुबह 7:00 बजे से रायपुर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों और रानी के ग्राम पंचायत पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है. सुबह से शांतिप्रिय तरीके से चुनाव प्रक्रिया चल रही है. किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो उसको लेकर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुबह 10 बजे तक की मतदान रिपोर्ट के अनुसार रायपुर में 20.18 प्रतिशत और रानी की पिलोवनी ग्राम पंचायतों में 20% मतदान हुआ है.