मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के बासनी गांव में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपी भतीजे सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कातकेय, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
थानाधिकारी सुरेश सारण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का भतीजे रमेश कुमार ने ही आपसी रंजिश और विवाद के चलते अन्य लोगों को सुपारी देकर अपने चाचा की हत्या करवाई. गहन पूछताछ, मोबाइल लोकेशन और साइबर अनुसंधान से पुलिस ने मात्र 72 घंटों में इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है.
पढ़ेंः पालीः मारवाड़ में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश
इस टीम द्वारा विशेष जांच फिगर प्रिंट, डॉग स्क्वायड और तकनीकी आधार पर हत्याकांड का मात्र 72 घंटों में पता लगाया और आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या का आरोपी रमेश कुमार 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी रमेश ने 3 लाख की सुपारी देकर अपने चाचा की हत्या करवाना स्वीकार किया है.