पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके, इसी उद्देश्य से पाली में भी धारा 144 और 31 मार्च तक लॉकडाउन प्रभावी किया गया है. लेकिन सरकार के इस कदम पर कई लापरवाह लोग पूरी तरह से पानी फेर रहे हैं. जहां प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. वहीं इन लापरवाह लोगों की ओर से संक्रमण फैलाने जैसे काम किए जा रहे हैं. इन सभी लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए मंगलवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर ने ऑपरेशन बेज्जती शुरू किया. जिसके तहत 4 घंटे तक एसडीएम ने पाली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस, नगर परिषद के अधिकारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों को साथ लेकर दौरा किया.
पढ़ें: राजस्थान लॉकडाउन : बिना काम के सड़कों पर घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान, वाहन किया जब्त
इस दौरे के दौरान रास्ते में मिल रहे की लापरवाह लोगों के खिलाफ उन्होंने लगातार कार्रवाई की, साथ ही बंद के बावजूद बाहर आने वाले बाइक चालकों के टायरों की हवा निकाल कर उनके साथ ऑपरेशन बेइज्जती को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार जनता कर्फ्यू के बाद से ही पाली में कई लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में ही नजर आ रहे हैं, लेकिन पाली के कई क्षेत्रों में ऐसे भी लोग हैं, जो इस खतरनाक वायरस की गंभीरता को नहीं समझते हुए पूरी तरह से लापरवाही दिखाते हुए बंद के समय भी बाइक व अपने वाहनों के साथ गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. लगातार पुलिस इन लोगों को सचेत कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इनकी ओर से लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है.
पढ़ें: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से गांधीगिरी तरीके से निपट रही जयपुर पुलिस
इस मामले में सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी और अन्य अधिकारियों की बैठक में इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इसी निर्देशों के क्रम में पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने भी मंगलवार को पाली शहर में पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर घूमते हुए लापरवाह लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया.
इसके तहत उनके सामने जितने भी वाहन चालक बंद के समय आए, उन सभी के वाहनों की हवा निकाली गई साथ ही कई वाहनों को भी जब्त किया गया. इसके अलावा कई दुकानें खुली भी मिली जिन्हें रोहिताश्व सिंह ने बंद करवा कर उनके मालिकों को हिरासत में लेकर दुकानों को सीज कर दिया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साफ तौर पर लोगों के खिलाफ किसी भी प्रकार से हम नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.