पाली. सदर थाना क्षेत्र के दयालपुरा गांव में मांगीलाल बंजारा हत्याकांड मामले में पुलिस अब अंतिम चरण में है. आज पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांगीलाल बंजारा के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई है कि पहले उसे जहर दिया गया था और उसके बाद उसके शव को जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की थी. इस हत्या के पीछे असली वजह क्या है यह पुलिस जल्द ही खुलासा करने की तैयारी कर रही है. पुलिस को मांगीलाल के परिवार के करीबी लोगों पर ही शक है. अब पुलिस क्रॉस वेरिफिकेशन कर इस मामले के तथ्य जुटा रही है.
यह भी पढ़ें: जालोर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का पीओ 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर तकनीक व साइंटिफिक तरीके से की गई जांच और अब तक संदिग्ध लोगों से पूछताछ में मांगीलाल की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है. संदेह के दायरे में आए मृतक के परिवार के लोगों से पूछताछ कर उनके बयान की तस्दीक की जा रही है. ताकि, वारदात में कौन-कौन शामिल है और किस की क्या भूमिका थी. इसकी असलियत का पता चल सके और आखिर क्या विवाद या कारण रहा जिससे मांगीलाल को मौत के घाट उतारा गया.