ETV Bharat / state

मांगीलाल बंजारा हत्याकांड: पुलिस ने की जांच, दूसरे स्थान पर हत्या कर खेत में लाया गया था शव - Mangilal Banjara massacre

पाली सदर थाना क्षेत्र की सीमा क्षेत्र में आने वाले दयालपुरा गांव में खेत की रखवाली कर रहे मांगीलाल बंजारा की हत्या करने के बाद उसके शव को जला देने के मामले में गुरुवार को पुलिस दिन भर जांच करती रही. पुलिस की अलग-अलग टीमों की जांच में सामने आया है कि मांगीलाल के हत्या कहीं अन्य स्थान पर की गई थी. उसके बाद उसके खेत पर बनी झोपड़ी के पास लाकर उसके शव को जलाया गया था.

मांगीलाल की हत्या  पाली न्यूज  क्राइम इन पाली  झोपड़ी में मिला शव  Dead body found in a hut  Crime in Pali  Pali News  Mangilal killed  Dead body found in farm  Mangilal Banjara massacre
मांगीलाल बंजारा हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:43 AM IST

पाली. मांगीलाल बंजारा की हत्या मामले में गुरुवार को पुलिस पूरे दिन जांच करती रही. इधर, गुरुवार को मृतक के परिजनों ने भी खेत पर हंगामा खड़ा कर दिया था और शव उठाने से इनकार कर दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया, उसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया.

मांगीलाल बंजारा हत्याकांड

वहीं गुरुवार देर रात तक पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी रही. पुलिस की ओर से इस मामले में चार अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. चारों अभियुक्त मृतक मांगीलाल के खेत के पास ही खेतों में चौकीदारी करने वाले किसान हैं. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि आरोपियों ने मृतक मांगीलाल की हत्या किसी और जगह की. इसके बाद शव को झोपड़ी के पास लाकर जलाया है. मृतक का खाली टिफिन, शराब की खाली पव्वे, थाली, लोटा और खाने-पीने में इस्तेमाल अन्य सामान घटनास्थल से दूर जंगल में मिले हैं.

यह भी पढ़ें: पाली: खेत की रखवाली करने गए किसान का शव जला हुआ मिला, हत्या की आशंका

ऐसे में लग रहा है कि संभवत: किसी के साथ बैठकर मृतक ने शराब पीकर खाना-पीना किया होगा, जिस खेत पर मृतक का शव जला हुआ मिला उससे कुछ दूरी पर विश्नोईयों की ढाणी है. ऐसे में माना जा रहा है कि यदि मांगीलाल की हत्या, खेत पर की गई होती तो वह बचाव के लिए शोर जरूर मचाता, जो ढाणी में रहने वाले लोग जरूर सुनते. पुलिस ने बताया है कि हालात के अनुसार मांगीलाल की हत्या मंगलवार रात को की गई है.

पाली. मांगीलाल बंजारा की हत्या मामले में गुरुवार को पुलिस पूरे दिन जांच करती रही. इधर, गुरुवार को मृतक के परिजनों ने भी खेत पर हंगामा खड़ा कर दिया था और शव उठाने से इनकार कर दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया, उसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया.

मांगीलाल बंजारा हत्याकांड

वहीं गुरुवार देर रात तक पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी रही. पुलिस की ओर से इस मामले में चार अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. चारों अभियुक्त मृतक मांगीलाल के खेत के पास ही खेतों में चौकीदारी करने वाले किसान हैं. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि आरोपियों ने मृतक मांगीलाल की हत्या किसी और जगह की. इसके बाद शव को झोपड़ी के पास लाकर जलाया है. मृतक का खाली टिफिन, शराब की खाली पव्वे, थाली, लोटा और खाने-पीने में इस्तेमाल अन्य सामान घटनास्थल से दूर जंगल में मिले हैं.

यह भी पढ़ें: पाली: खेत की रखवाली करने गए किसान का शव जला हुआ मिला, हत्या की आशंका

ऐसे में लग रहा है कि संभवत: किसी के साथ बैठकर मृतक ने शराब पीकर खाना-पीना किया होगा, जिस खेत पर मृतक का शव जला हुआ मिला उससे कुछ दूरी पर विश्नोईयों की ढाणी है. ऐसे में माना जा रहा है कि यदि मांगीलाल की हत्या, खेत पर की गई होती तो वह बचाव के लिए शोर जरूर मचाता, जो ढाणी में रहने वाले लोग जरूर सुनते. पुलिस ने बताया है कि हालात के अनुसार मांगीलाल की हत्या मंगलवार रात को की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.