मारवाड़ जंक्शन (पाली). लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने तम्बाकू, गुटखा और भांग की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. वहीं इसके बाद भी इन सभी की बिक्री जारी है. लोग इस मौके का फायदा उठाकर कई गुना दामों में बेचकर कालाबाजारी कर रहे हैं. इस पर मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. और करीब 30 लाख का माल बरामद किया है.
इस पर एसपी पाली राहुल कोटोकी के अनुसार एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, सीओ सोजत, डॉ. हेमंत जाखड़ और मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई की टीम ने मारवाड़ जंक्शन कस्बे में भंवरलाल, महेश कुमार और महेश की दुकानों पर दबिश दी गई. जिसके बाद तीनों जगहों पर भारी मात्रा में अवैध बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, भांग की गोलिया, स्मैक सेवन में काम आने वाली पन्नियों को जब्त किया गया है.
ये पढ़ें- ऑनर किलिंग से हिला पाली, मां और चाचा ने की नाबालिग की निर्मम हत्या
वहीं पुलिस ने करीब 30 लाख का माल जब्त किया है. लेकिन वहीं लॉकडाउन में ये लोग इसे कई गुना अधिक मूल्य में बेच रहे थे. ऐसे में इसका मूल्य एक करोड़ रुपए आंका गया है. वहीं पुलिस ने पूरे माल को जब्त कर आरोपी भंवरलाल प्रजापत और महेश कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा आरोपी महेश फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
नकली घी बनाने के सामान के साथ 253 किलो माल बरामद
मारवाड़ जंक्शन कस्बे में लंबे समय से चल रहे नकली घी बनाने के एक कारखाने पर पुलिस ने दबिश दी और कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने के सामान सहित 253 किलोग्राम नकली माल बरामद किया. पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशानुसार वृताधिकारी डॉ. हेमंत कुमार के निकटतम सुपरविजन में वृत सोजत पुलिस ने ड्रग माफिया और मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध इसी के साथ नकली पदार्थ तैयार कर बेचान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चलाए जा रही है.
इस कड़ी में थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई ने मुखबिर की सूचना पर मय जाप्ता कस्बे में किराए के मकान पर दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने नकली घी बनाने के सामान सहित 253 किलोग्राम नकली घी बरामद किया गया. वहीं आरोपी कमल मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.