ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ी डोडा पोस्त की खेप, तस्कर मौके से फरार - पाली में डोडा पोस्त पकड़ा

पाली में पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा है. ये डोडा पोस्त पिकअप में भरकर लाया जा रहा था. इस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. वहीं पकड़े गए डोडा पोस्त का वजन 761 किलो बताया जा रहा है.

rajasthan news, pali news
पाली में पुलिस ने पकड़ा डोडा पोस्त
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:09 PM IST

पाली. जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल से गुजर रहे हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. ये डोडा पोस्ट पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था. नाडोल में नाकाबंदी के दौरान इस पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नाकाबंदी तोड़ वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को दस्तयाब किया है. हालांकि वाहन में बैठे तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने डोडा पोस्ट सावरी गाड़ी थाने लेकर आए हैं जहां उसका वजन 761 किलो बताया जा रहा है.

पुलिस की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के आदेश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए रात के समय में नाकाबंदी की जा रही है. इसी के तहत रानी थाना क्षेत्र के नाडोल क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी.

नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन तेजी से नाकाबंदी की तरफ आया. पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. लेकिन वाहन नाकाबंदी तोड़कर तेज गति से आगे निकल गया. पुलिस ने वाहन का करीब 3 किलोमीटर तक पीछा किया. उसके बाद हाइवे के किनारे वाहन छोड़कर वाहन चालक फरार हो गए. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर रानी थाने लेकर आए जहां जांच में वाहन में डोडा पोस्त पाया गया.

पढ़ें- कुआं खोदते समय मलबे में दब गया था श्रमिक, 15 दिन बाद शव निकालने के लिए फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि डोडा पोस्त का वजन 761 किलो है. जिसका बाजारी मूल्य करीब ₹3000000 है. पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई नाडोल चौकी प्रभारी कमल सिंह, कांस्टेबल पप्पू राम, हीराराम, पवन कुमार की ओर से की गई थी.

पाली. जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल से गुजर रहे हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. ये डोडा पोस्ट पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था. नाडोल में नाकाबंदी के दौरान इस पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नाकाबंदी तोड़ वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को दस्तयाब किया है. हालांकि वाहन में बैठे तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने डोडा पोस्ट सावरी गाड़ी थाने लेकर आए हैं जहां उसका वजन 761 किलो बताया जा रहा है.

पुलिस की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के आदेश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए रात के समय में नाकाबंदी की जा रही है. इसी के तहत रानी थाना क्षेत्र के नाडोल क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी.

नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन तेजी से नाकाबंदी की तरफ आया. पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. लेकिन वाहन नाकाबंदी तोड़कर तेज गति से आगे निकल गया. पुलिस ने वाहन का करीब 3 किलोमीटर तक पीछा किया. उसके बाद हाइवे के किनारे वाहन छोड़कर वाहन चालक फरार हो गए. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर रानी थाने लेकर आए जहां जांच में वाहन में डोडा पोस्त पाया गया.

पढ़ें- कुआं खोदते समय मलबे में दब गया था श्रमिक, 15 दिन बाद शव निकालने के लिए फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि डोडा पोस्त का वजन 761 किलो है. जिसका बाजारी मूल्य करीब ₹3000000 है. पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई नाडोल चौकी प्रभारी कमल सिंह, कांस्टेबल पप्पू राम, हीराराम, पवन कुमार की ओर से की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.