पाली. जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के प्रताप चौराहे पर शुक्रवार को एक 12 साल का बालक तेज गति से कार चला रहा था. इस दौरान पुलिस ने लॉकडाउन की नाकाबंदी कर रखी थी. जब पुलिस ने कार रुकवा कर बच्चे से गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो पास वाली सीट पर बैठे पिता पुलिस पर आग बबूला हो गया और पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सोजत थाना प्रभारी मौके पर पहुंची. लेकिन लड़के के पिता ने थानेदार के साथ भी बदतमीजी की इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सोजत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से प्रताप चौराहे पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान प्रताप चौराहे की तरफ से एक कार तेज गति से आ रही थी. जिससे रुकवाने पर उसमें 12 वर्ष का बच्चा ड्राइविंग कर रहा था. कार में सवार पाली इंद्रा कॉलोनी निवासी उदाराम सरगरा इस बात को लेकर नाराज हो गया और पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगा.
इस दौरान थानेदार सीमा जाखड़ भी मौके पर पहुंची और उसे ठोकने लगी. लेकिन उसने थानेदार के साथ भी बदतमीजी शुरु कर दी. जिसके बाद उसे लॉक डाउन का उल्लंघन करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और नाबालिग बच्चे से कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि कार में पुलिस के साथ बदतमीजी करने वाला उदाराम वर्ष 2014 में पाली से निर्दलीय तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है. जिसकी वह धौस दिखा रहा था. जानकारी मिली है कि आरोपी के खिलाफ थानों में 7 मामले दर्ज हैं. जिनमें से तीन मामले तेज गति से एक गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने के हैं. इन मामलों में एक हादसे में एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है.