पाली. जिले में अफीम तस्करी का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को पाली पुलिस के साइबर सेल व सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो अफीम दूध के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा सदर थाना क्षेत्र के हेमावास तिराहा-उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक वाहन को रुकवाया गया था. जिसमें तलाशी लेने पर अफीम का दूध बरामद किया गया. पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मुखबिर की सूचना पर हेमावास तिराहा-उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी. शक के तौर पर पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया. पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप की सीट के नीचे 1 किलो अफीम का दूध पाया गया. पुलिस ने इस मामले में जोधपुर के बावरला निवासी जगदीश देवासी व बाड़मेर के समदड़ी निवासी देवाराम देवासी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- बंदूक की दम पर 16 लाख के गोल्ड की लूट, 3 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने मध्यप्रदेश से सस्ते दामों में अफीम का दूध लाकर अपने क्षेत्र में महंगे दामों में बेचना बताया है. पुलिस ने बताया है कि हत्थे चढ़ा तस्कर जगदीश देवासी कुख्यात बदमाश है. वह पुलिस पर कई बार फायर कर चुका है. आरोपी के खिलाफ देसूरी सांडेराव चारभुजा थाने में कई प्रकरण भी दर्ज हैं.