पाली. जिले में कोरोना संक्रमण अभी भी बेकाबू है. ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार संक्रमित मरीज और संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बांगड़ अस्पताल में अभी भी मरीजों के लिए बेड खाली नहीं है. ऐसे में इस बढ़ते संक्रमण और लापरवाह लोगों के कारण बढ़ रहे इस संक्रमण को देखते हुए पाली पुलिस अब काफी ज्यादा सख्त हो चुकी है.
इसका उदाहरण अब पाली के सभी चौराहों पर देखने को मिल रहा है. जहां पाली के सभी चौराहों पर पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता लगाया है, जो लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पाली में पुलिस ने अब और भी ज्यादा सख्ती कर दी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के तहत दी गई छूट के बाद भी लापरवाह लो बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं. जिनके पास बाहर घूमने का कोई कारण भी नहीं है.
उन्होंने बताया कि पाली शहर सहित सभी जिले भर में पुलिस ने शक्ति काफी तेज कर दी है. प्रतिदिन लापरवाह लोगों के खिलाफ जुर्माना किया जा रहा है. लापरवाह लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पाली के संक्रमण को रोकना है तो इस तरह की शक्ति अब लगातार जारी रखनी होगी.