ETV Bharat / state

पाली में बजरी माफियायों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर जब्त

पाली में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को सदर थाने पहुंचाया और खनन अधिकारियों को भी इस मामले की सूचना दी.

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:27 PM IST

पाली की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, pali gravel mining issue
पाली में बजरी माफियायों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवार्ई

पाली. सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी खनन मामले में संज्ञान लेने के बाद जिले भर में फैले बजरी खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त रवैया अपनाना शुरू कर चुका है. गुरुवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने सोमेसर नदी क्षेत्र में हो रहे खनन को लेकर कार्रवाई की. इसके तहत मौके से नदी में बजरी खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.

पाली में बजरी माफियायों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवार्ई

जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से पाली के अलग-अलग क्षेत्रों से रात के समय बजरी खनन की शिकायतें ग्रामीण लगातार कर रहे थे. शहर के आसपास भी पहले बजरी माफिया के नेटवर्क के शिकायतें लगातार पाली प्रशासन को दी जा रही थी. इसी के तहत गुरुवार को पाली एसडीएम ने अचानक सोमेसर क्षेत्र में पहुंचकर नदी में खनन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों ही बजरी से भरे ट्रैक्टरों को सदर थाने लाया गया है.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: लूट के बाद गोली मारकर भागने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

कार्रवाई के तहत वाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने खदान अधिकारियों को सूचना दिए. अधिकारियों द्वारा नदी क्षेत्र में जाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद बजरी खनन करने वाले इन दोनों ही ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू होगी.

पाली. सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी खनन मामले में संज्ञान लेने के बाद जिले भर में फैले बजरी खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त रवैया अपनाना शुरू कर चुका है. गुरुवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने सोमेसर नदी क्षेत्र में हो रहे खनन को लेकर कार्रवाई की. इसके तहत मौके से नदी में बजरी खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.

पाली में बजरी माफियायों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवार्ई

जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से पाली के अलग-अलग क्षेत्रों से रात के समय बजरी खनन की शिकायतें ग्रामीण लगातार कर रहे थे. शहर के आसपास भी पहले बजरी माफिया के नेटवर्क के शिकायतें लगातार पाली प्रशासन को दी जा रही थी. इसी के तहत गुरुवार को पाली एसडीएम ने अचानक सोमेसर क्षेत्र में पहुंचकर नदी में खनन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों ही बजरी से भरे ट्रैक्टरों को सदर थाने लाया गया है.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: लूट के बाद गोली मारकर भागने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

कार्रवाई के तहत वाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने खदान अधिकारियों को सूचना दिए. अधिकारियों द्वारा नदी क्षेत्र में जाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद बजरी खनन करने वाले इन दोनों ही ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.