सोजत (पाली). जिले के सोजत में एनएच 162 स्थित सुकड़ी नदी के सरहद पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए. घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सड़क पर अचानक मवेशी आने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लुंडावास गांव की तरफ लौट रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. घटना की सूचना पर सोजत सिची पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: बरसात में ढहा मकान, सास-बहू मलबे में दबी...बुजुर्ग महिला की मौत
सोजत थाने के एएसआई वेदपाल ने बताया कि सोजत के लूणावास गांव के एक परिवार के सदस्य रायपुर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर सोजत की ओर आ रहे थे. इस दौरान नेशनल हाईवे 162 सरदारपुरा के सुकड़ी नदी के समीप वाहन के आगे अचानक मवेशी आ गया. जिससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गया.
हादसे में लूणावास निवासी लालाराम उम्र 50 साल पुत्र शिवलाल कुमार गुण, 50 साल की शांति देवी पत्नी डगलारामकुमार, बालिका नीतू उम्र 10 साल, 45 साल के कांतिलाल पुत्र हरिराम डगला राम पुत्र भानाराम सहित 30 लोग घायल हो गए. एक गंभीर घायल कांतिलाल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. बाकी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जिनका सोजत राजकीय अस्पताल में इलाज जारी है.