पाली. शहर में टूटी हुई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही हैं. शहर के लगभग सभी मोहल्लों की सड़कें जर्जर हालत में हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग आए दिन संबंधित विभागों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इनके दुरुस्तीकरण के लिए की मांग भी कर रहे हैं. लेकिन, प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ऐसे में रविवार दोपहर को भी शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में टूटी सड़क का दुरुस्तीकरण नहीं होने पर लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. लोगों ने रास्ते पर पत्थर और कांटे डालकर वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं और हंगामा करने लगे. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस और स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उनकी बातें नहीं सुनीं.
ये भी पढ़ेंः किसानों के खेतों के लिए खुलेंगे आज से जवाई नहर के गेट
कई महीने पहले शहर में पेयजल पाइप लाइन और सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढे किए गए थे. लेकिन, तब से इन सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया है. ऐसे में जब यहां से वाहन गुजरते हैं तो, धूल-मिट्टी का गुबारउठ जाता है. जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधी अधिकारियों के सामने गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. हालांकि, रविवार को विरोध के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद ने लोगों को जल्द ही सड़क के दुरुस्तीकरण का काम कराने का आश्वासन दिया है.