पाली. देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते जिले में भी शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. शाम 7 बजे से 9 बजे तक पाली शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से 2 घंटे तक तिरंगा लहरा कर अपना विरोध जताया. इस दौरान समाज के लोगों के लोगों की ओर से सीएए एनआरसी का विरोध जताया गया. उसको लेकर उसने समाज के लोग संविधान की प्रत्याशी साथ में लाएं विरोध प्रदर्शन में समाज के पार्षद, समाजसेवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह, बस में यात्रियों के समान को बनाता था निशाना
कलेक्ट्री के आगे धरना प्रदर्शन में कई वक्ताओं ने देश के संविधान के अनुसार ही चलने की बात कही. उन्होंने सीएए को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार को हठधर्मी में बताया. देश को जाति धर्म पर के नाम पर बांटने का प्रयास किए जाने जैसी बातें भी की गई. इस दौरान धरने में शामिल हुए कई स्कूली बच्चों ने राष्ट्रप्रेम के गीत भी गाए एक साथ मोमबत्ती जलाकर देश में शांति का संदेश दिया.