पाली. जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के रुख में बदलाव हो रहा है. सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है. वहीं सोमवार को सुबह से शाम तक जिले भर में कोहरा छाया रहा. आसमान में बादल होने से सूर्य देव के दर्शन भी लोगों को नहीं हो पाए. बादल छाने और कोहरा होने से सर्दी भी महसूस की गई. इसके चलते लोग अपने घरों में दुबके रहे और सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए.
पाली जिले से गुजर रहे हाईवे पर वाहन चालकों को भी कोहरे के चलते वाहन चलाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों को खुले स्थान में रोककर कोहरा हटने का भी इंतजार किया. मौसम विभाग ने पाली में आगामी कुछ दिनों तक कोहरा छाने, बादल रहने और मावठ की संभावना जताई है.
सोमवार को पाली जिले के आसपास के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पाली में सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा.
पढ़ें- पालीः कोहरे की वजह से हाईवे पर टकराए 5 वाहन, 2 लोग घायल
सर्दी में गलन होने के कारण लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इलाके में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. इधर कोहरा छाने और सर्दी बढ़ने के चलते जिले में किसानों की चिंता भी बढ़ी हुई है.