पाली. शहर सहित जिलेभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिस तरीके से सर्दी अपना असर दिखा रही है, उसने लोगों की दिनचर्या में भी खासा बदलाव कर दिया है. इस सर्दी के साथ ही पाली में शीतलहर भी अपना कहर बरपा रही है. जिससे बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके रहना मुनासिब समझते हैं.
जिले में रविवार को इस बार सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. दिन निकलने के साथ ही रविवार को धूप निकली और सर्द हवाएं भी चलने लगी. दिन में करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तरी पूर्वी हवाएं चली. वहीं शाम को हवाओं का दौर तो कम हो गया लेकिन ठिठुरन ने अपना असर बरकरार रखा.
गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिम व दक्षिण में हवाएं चली थी. रविवार को पाली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा. दिन-रात के तापमान में पहली बार तीन गुना अंतर पाली में देखने को मिला.
फसलों को लेकर किसान चिंतित
तापमान में लगातार आ रही गिरावट के चलते जिले के किसान भी खासे चिंतित नजर आने लगे हैं. उन्हें अपनी फसलों पर पाला गिरने की संभावना नजर आने लगी हैं. ऐसे में किसान रात के समय अपने खेतों में ही डेरा डाले नजर आ रहे हैं.
मौसमी बीमारियों के बढ़े मरीज
वहीं मौसम में हुए बदलाव के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल में मौसमी मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हो गया है. सर्दी, जुखाम और बुखार के सर्वाधिक मरीज अस्पताल की ओपीडी में दर्ज किए जा रहे हैं. मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी काफी अलर्ट नजर आ रहा है. साथ ही पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं.