ETV Bharat / state

पाली के तापमान में आई गिरावट, बढ़ी ठिठुरन

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 1:28 PM IST

पाली जिले में भी सर्दी का खासा असर नजर आया. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो गया है. किसानों को भी अपनी फसलों को लेकर चिंता सताने लगी है.

Pali temperature declines, chill increased in Pali, Pali temperature, पाली तापमान, पाली मौसम
पाली मे बढ़ा सर्दी का असर

पाली. शहर सहित जिलेभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिस तरीके से सर्दी अपना असर दिखा रही है, उसने लोगों की दिनचर्या में भी खासा बदलाव कर दिया है. इस सर्दी के साथ ही पाली में शीतलहर भी अपना कहर बरपा रही है. जिससे बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके रहना मुनासिब समझते हैं.

पाली मे बढ़ा सर्दी का असर

जिले में रविवार को इस बार सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. दिन निकलने के साथ ही रविवार को धूप निकली और सर्द हवाएं भी चलने लगी. दिन में करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तरी पूर्वी हवाएं चली. वहीं शाम को हवाओं का दौर तो कम हो गया लेकिन ठिठुरन ने अपना असर बरकरार रखा.

गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिम व दक्षिण में हवाएं चली थी. रविवार को पाली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा. दिन-रात के तापमान में पहली बार तीन गुना अंतर पाली में देखने को मिला.

फसलों को लेकर किसान चिंतित

तापमान में लगातार आ रही गिरावट के चलते जिले के किसान भी खासे चिंतित नजर आने लगे हैं. उन्हें अपनी फसलों पर पाला गिरने की संभावना नजर आने लगी हैं. ऐसे में किसान रात के समय अपने खेतों में ही डेरा डाले नजर आ रहे हैं.

मौसमी बीमारियों के बढ़े मरीज

वहीं मौसम में हुए बदलाव के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल में मौसमी मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हो गया है. सर्दी, जुखाम और बुखार के सर्वाधिक मरीज अस्पताल की ओपीडी में दर्ज किए जा रहे हैं. मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी काफी अलर्ट नजर आ रहा है. साथ ही पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं.

पाली. शहर सहित जिलेभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिस तरीके से सर्दी अपना असर दिखा रही है, उसने लोगों की दिनचर्या में भी खासा बदलाव कर दिया है. इस सर्दी के साथ ही पाली में शीतलहर भी अपना कहर बरपा रही है. जिससे बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके रहना मुनासिब समझते हैं.

पाली मे बढ़ा सर्दी का असर

जिले में रविवार को इस बार सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. दिन निकलने के साथ ही रविवार को धूप निकली और सर्द हवाएं भी चलने लगी. दिन में करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तरी पूर्वी हवाएं चली. वहीं शाम को हवाओं का दौर तो कम हो गया लेकिन ठिठुरन ने अपना असर बरकरार रखा.

गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिम व दक्षिण में हवाएं चली थी. रविवार को पाली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा. दिन-रात के तापमान में पहली बार तीन गुना अंतर पाली में देखने को मिला.

फसलों को लेकर किसान चिंतित

तापमान में लगातार आ रही गिरावट के चलते जिले के किसान भी खासे चिंतित नजर आने लगे हैं. उन्हें अपनी फसलों पर पाला गिरने की संभावना नजर आने लगी हैं. ऐसे में किसान रात के समय अपने खेतों में ही डेरा डाले नजर आ रहे हैं.

मौसमी बीमारियों के बढ़े मरीज

वहीं मौसम में हुए बदलाव के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल में मौसमी मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हो गया है. सर्दी, जुखाम और बुखार के सर्वाधिक मरीज अस्पताल की ओपीडी में दर्ज किए जा रहे हैं. मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी काफी अलर्ट नजर आ रहा है. साथ ही पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं.

Intro:पाली. पाली शहर सहित जिलेभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में जिस तरीके से सर्दी अपना असर दिखा रही है। ऐसे ही लोगों की जनजीवन में खासा परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है। इस सर्दी के साथ ही पाली में शीत हवाओं ने भी अपना कहर बरपा ना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में दुबक कर रहने ही आरामदायक महसूस हो रहा है। जिले में रविवार को इस बार सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। दिन निकलने के साथ ही रविवार को धूप निकली और सर्द हवाएं भी चलने लगी। दिन में करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तरी पूर्वी हवाएं चली। वहीं शाम को हवाओं का दौर तो काम हो गया लेकिन ठिठुरन ने अपना असर चमका दिया।


Body: गौरतलब है कि जिले में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिम व दक्षिण में हवाएं चली थी। इससे अरब सागर की तरफ से नमी जिले की तरफ बढ़ गई थी। यहां कम दबाव क्षेत्र नहीं होने से बारिश तो नहीं हुई। लेकिन तापमान काफी घट गया रविवार को पाली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया इन रात के तापमान में पहली बार तिगुना अंतर पाली में देखने को मिला। जितेश जिले में लगातार तापमान में आ रही गिरावट को देखते हुए जिले के किसान भी काफी चिंतित नजर आने लगे हैं उन्हें उनकी फसलों पर पाला गिरने की संभावना नजर आने लगी है। ऐसे में किसान रात के समय अपने खेतों में ही डेरा डाले नजर आ रहे हैं। मौसम में हुए परिवर्तन के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल में मौसमी मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। लगातार सर्दी जुखाम और बुखार के सर्वाधिक मरीज अस्पताल की ओपीडी में दर्ज किए जा रहे हैं। लगातार आ रही इन मरीजों को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी काफी अलग नजर आ रहा है और मरीजों के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं कर आ रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.