बाली (पाली). देसूरी उपखंड में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के बीच सोमवार देर रात को पाली एसपी राहुल कोटोकी सोनाणा स्थित जूनीधाम खेतलाजी तीर्थधाम पहूंचे, जहां उन्होंने गेस्ट हाउस में स्थापित कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया. बता दें कि इस उपखंड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 37 तक पहुंचा गया है.
यह भी पढ़ें- बड़ा फैसला: गहलोत सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में छूट का दायरा और बढ़ाया, जानिए किन प्रतिबंधों से हटी रोक
इस दौरान एसपी कोटोकी ने कोविड केयर सेंटर पर तैनात चिकित्सक और नर्सिंग स्टॉफ से मरीजों के उपचार और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. चिकित्सक ने उन्हें बताया कि इस समय इस सेंटर में कुल 24 पॉजीटीव मरीज क्वॉरंटाइन है, जिनमें से 6 मरीजों का पहला सैम्पल नेगेटिव आया है. इसके बाद अब दूसरा सैम्पल जांच के लिए पाली भेजा गया है.
वहीं सोनाणा जूनीधाम खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष मुकेशसिंह राजपुरोहित ने एसपी को बताया कि देसूरी ब्लॉक में एक साथ 18 मरीज पॉजीटिव मिलने के बाद ट्रस्ट के गेस्ट रूम को केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया था, जिसकी देखरेख और व्यवस्थाएं ट्रस्ट ही कर रहा है. सेंटर में मरीजों को सुबह चाय और अल्पाहार दिया जाता है. इसके बाद बाद भोजन, दोपहर को नींबू पानी, शाम को चाय और रात में भोजन और सोने से पहले हर्बल चाय दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- राजगढ़ SHO सुसाइड मामलाः भाजपा का विवाद करना एक ढर्रा बन गया है- हरीश चौधरी
पिछले दिनों संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी, प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता और जिला कलेक्टर अंशदीप भी यहां सुविधाओं का निरिक्षण कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ट्रस्ट ने बताया कि रानी और देसूरी उपखंड में 13 हजार से अधिक राशन सामग्री के किट वितरित किए गए हैं. साथ ही ट्रस्ट ने कोरोना वॉरिर्यस को 19 हजार मास्क, 3 हजार 300 सैनिटाइजर और 4 हजार लीटर हाइपोक्लोराइड बांटे हैं.