ETV Bharat / state

दिनेश सिरवी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी दंपति गिरफ्तार - pali news

पावा गांव के बसन्त जाने वाली सड़क पर कुंए में मिली लाश की गुत्थी पुलिस नें सुलझा ली है. महिला मित्र ने ही दिनेश को पावा बुलाया था. 18 नवंबर को पति-पत्नी ने दिनेश की हत्या की थी.

दिनेश सिरवी हत्याकांड,dinesh sirvi murder case, दिनेश सिरवी हत्या गुत्थी, पाली समाचार
दिनेश सिरवी हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:27 AM IST

पाली. 29 दिसम्बर को पावा गांव के बसन्त जाने वाली सड़क पर कुंए में मिली लाश की गुत्थी पुलिस नें सुलझा ली है. लाश की शिनाख्त पावा गांव के दिनेश सिरवी के रूप में हुई थी. पुलिस की एक टीम की तकनीकी जांच से पता चला, कि मृतक दिनेश सीरवी 17 नवंबर की शाम मुंबई के मलाड से रवाना होकर बड़ौदा होते हुए पावा तक पहुंचा था. 18 नवंबर को उसकी आखिरी बात संदिग्ध आरोपी सुरेश और उसकी पत्नि दाखु से हुई थी. पुलिस ने सुरेश और उसकी पत्नि दाखु को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल लिया. उन्होंने दिनेश सीरवी को धोखे से मुम्बई से पावा बुलाया और उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश को पत्थरों से बांध कर अपने घर के नजदीक ही कुएं में डाल दिया.

दिनेश सिरवी हत्याकांड का खुलासा

आरोपी सुरेश सीरवी की पत्नी दाखु का विवाह करीब 5-6 साल पहले कूरणा लालाराम से हुआ था. बाद में आरोपी सुरेश सीरवी दाखु को भगाकर अहमदाबाद ले गया था. वहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. सुरेश सीरवी से पहले दाखु मृतक दिनेश के भी सम्पर्क में थी. इसी बात का पता चलने पर आरोपी सुरेश काफी लम्बे समय से मृतक दिनेश से रंजिश रखता था.

पढ़ें. कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या के पीछे बताया हनी ट्रैप को कारण

आरोपी सुरेश आपराधिक प्रवृति का है. उसने योजनाबद्व तरीके से अपनी पत्नि दाखु से दोबारा दिनेश से सम्पर्क करने को कहा और उसे अपने जाल में फंसा कर पावा बुला लिया. मृतक दिनेश 18 नवम्बर को सुबह करीब 9.30 बजे कुंए पर पहुंचा तो दाखु वहां मिली, आरोपी सुरेश वहीं छुपा हुआ था. दोनों ने दिनेश की उसी समय रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

पाली. 29 दिसम्बर को पावा गांव के बसन्त जाने वाली सड़क पर कुंए में मिली लाश की गुत्थी पुलिस नें सुलझा ली है. लाश की शिनाख्त पावा गांव के दिनेश सिरवी के रूप में हुई थी. पुलिस की एक टीम की तकनीकी जांच से पता चला, कि मृतक दिनेश सीरवी 17 नवंबर की शाम मुंबई के मलाड से रवाना होकर बड़ौदा होते हुए पावा तक पहुंचा था. 18 नवंबर को उसकी आखिरी बात संदिग्ध आरोपी सुरेश और उसकी पत्नि दाखु से हुई थी. पुलिस ने सुरेश और उसकी पत्नि दाखु को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल लिया. उन्होंने दिनेश सीरवी को धोखे से मुम्बई से पावा बुलाया और उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश को पत्थरों से बांध कर अपने घर के नजदीक ही कुएं में डाल दिया.

दिनेश सिरवी हत्याकांड का खुलासा

आरोपी सुरेश सीरवी की पत्नी दाखु का विवाह करीब 5-6 साल पहले कूरणा लालाराम से हुआ था. बाद में आरोपी सुरेश सीरवी दाखु को भगाकर अहमदाबाद ले गया था. वहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. सुरेश सीरवी से पहले दाखु मृतक दिनेश के भी सम्पर्क में थी. इसी बात का पता चलने पर आरोपी सुरेश काफी लम्बे समय से मृतक दिनेश से रंजिश रखता था.

पढ़ें. कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या के पीछे बताया हनी ट्रैप को कारण

आरोपी सुरेश आपराधिक प्रवृति का है. उसने योजनाबद्व तरीके से अपनी पत्नि दाखु से दोबारा दिनेश से सम्पर्क करने को कहा और उसे अपने जाल में फंसा कर पावा बुला लिया. मृतक दिनेश 18 नवम्बर को सुबह करीब 9.30 बजे कुंए पर पहुंचा तो दाखु वहां मिली, आरोपी सुरेश वहीं छुपा हुआ था. दोनों ने दिनेश की उसी समय रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

Intro:
- महिला मित्र ने ही बुलाया था दिनेश को पावा, पति पत्नी ने मिकलर 18 नवम्बर को कर दी थी हत्या

पाली. सुमेरपुर उपखण्ड के पावा गाव के बसन्ता जाने वाले मांग पर कुए में दिनेश सीरवी की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक दम्पवति को गिरफतार किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 29 दिसम्बर को पावा गांव में बसन्त जाने वाले मार्ग पर स्थित कुंए में एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। जिसको निकलवाने पर उक्त लाश दिनेश सिरवी निवासी पावा, के रूप में शिनाख्तल हुई थी, मुम्बई में इमिटेशन ज्वैलरी का काम करता था। इस संदर्भ में पाया गया कि मृतक दिनेश सिरवी दिनांक 17 नवम्बर को मुम्बई से निकला था। जिसका फोन अगले दिन 18 नवम्बर से ही नहीं मिलने पर उसके भाई डलाराम सिरवी द्वारा मुम्बई के कुरार पुलिस स्टेशन पर दिनांक 22 नवम्बर को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी। जिसकी तलाश पुलिस एवं परिजनों द्वारा की जा रही थी। उक्त लाश दिेनेश की होना शिनाख्त होने पर मृतक दिनश के पिता सोनाराम सिरवी ने लिखित रिपोर्ट अपने पुत्र दिनेश के मुम्बई से 17 नवम्बर 2019 को मारवाड़ जाने एवं उसके पास नकद 65 हजार रूपये, मोबाईल एवं सोने की चैन-अंगूठी होने तथा उसके 18 नवम्बर से मोबाईल स्वीच ऑफ आने तथा अन्तिम लोकेशन कोसेलाव व पावा की तरफ आने व लाश इतने दिनों बाद कुंए से मिलने पर आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया।
Body:पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक दिनेश सीरवी 17 नवंबर को सांय मुंबई मलाड से रवाना होकर वलसाड, नवसारी, भडुच, बड़ौदा होते हुए कोसेलाव व पावा तक पहुंचा तथा 18 नवंबर को उसकी अंतिम बार वार्ता संदिग्ध आरोपी सुरेश पुत्र श्री मांगीलाल चौधरी व उसकी पत्नि दाखु से होना पाया। इस पर संदिग्ध सुरेष व उसकी पत्नि दाखु को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने दिनेश सीरवी को धोखे से मुम्बई से पावा बुलाकर उसकी हत्या कर उसकी लाश पत्थरों से बांध कर आरोपियों ने अपने घर के नजदीक स्थित कुएं में डाल देना स्वीकार किया हैं।


Conclusion:आरोपितों ने पुलिस अनुसंधान में बताया कि अब आरोपी सुरेश सीरवी की पत्नी दाखु का विवाह करीब 5-6 वर्ष पूर्व कूरणा निवासी लालाराम से हुआ था। बाद में आरोपी सुरेश सीरवी शादीषुदा दाखु को भगाकर अहमदाबाद ले गया था तथा कोर्ट मैरिज कर ली थी। सुरेश सीरवी से पूर्व दाखु इसी के गांव निवासी मृतक दिनेश के भी निकट सम्पर्क में थी। इसी बात का पता चलने पर आरोपी सुरेश काफी लम्बे समय से मृतक दिनेश से रंजिश रखता था। आरोपी सुरेश आपराधिक प्रवृति का है। उसने योजनाबद्व तरीके से अपनी पत्नि दाखु से पुनः दिनेश से सम्पर्क करने को कहा तथा उसे अपने जाल में फंसा कर पावा बुलवाने को कहा। इसी सन्दर्भ में नवम्बर माह में दाखु व मृतक दिनेश के मध्य फोन पर कई बार बाते हुई। योजनानुसार आरोपीया दाखु ने फोन करके दिनेश को पावा मिलने बुलाया तथा उसे कहा कि किसी को इस बात की जानकारी नहीं देवे। इस पर मृतक दिनेश 17 नवम्बर को मुम्बई से रवाना होकर कोसेलाव से सुबह पावा आया तथा उसने फोन पर दाखु से पूछा कि कहा आना है ? तो आरोपीया ने उसे गांव के ही एक कुए पर आने को कहा। उक्त कुआ आरोपी सुरेश के मकान के थोड़ी दूरी पर स्थित है। मृतक दिनेश 18 नवम्बर को सुबह करीब 9.30 बजे उक्त कुंए पर पहुँचा तो आरोपिया दाखु वंहा मिली तथा आरोपी सुरेश वहीं छुपा हुआ था। दोनों ने मृतक दिनेश को उसी समय उनके पास मौजूद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसके शरीर पर भारी पत्थर बांधकर उसकी लाश को दोनों ने उसी समय कुंए में डाल दी ताकि आसानी से लाश ऊपर नहीं आ सके। पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। तथा उनसे मृतक के मोबाईल, उसके पास मौजूद ज्वैलरी एंव पर्स-नकद रूपयों की बरामदगी एंव अन्य आरोपियों की संलिप्तता बाबत् गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

समाचार में तखतगढ़ थाना प्रभारी अमरसिंह रतनू की बाईट है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.