ETV Bharat / state

दुखद खबर: बीमार पत्नी की देखभाल के लिए लिया VRS, लेकिन रिटायरमेंट के ही दिन पत्नी ने छोड़ा साथ - WIFE DIED IN RETIREMENT CEREMONY

कोटा में पति के रिटायरमेंट समारोह में खुशियों के बीच पत्नी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

रिटायरमेंट समारोह में पत्नी की मौत
रिटायरमेंट समारोह में पत्नी की मौत (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 12 hours ago

Updated : 7 hours ago

कोटा : कोटा में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है. खुशियों से भरे दिन में जब पति देवेंद्र संदल अपने रिटायरमेंट के जश्न में थे, इसी दौरान उनकी पत्नी दीपिका ये दुनिया छोड़कर चली गई. देवेंद्र ने अपनी पत्नी की बिगड़ी सेहत को देखते हुए वॉलंटरी रिटायरमेंट का आवेदन किया था, ताकि वह अपनी पत्नी का ख्याल रख सकें उनके साथ समय बिता सकें. उनका वीआरएस स्वीकृत भी हुआ. वह मंगलवार को रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन के अगले पड़ाव की शुरुआत पत्नी के साथ करने वाले थे, लेकिन संयोग देखिए उसी दिन रिटायरमेंट समारोह में खुशियों के बीच उनकी पत्नी दीपिका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

रिटायरमेंट समारोह में पड़ा दिल का दौरा : यह दुखद घटनाक्रम शास्त्री नगर के दादाबाड़ी इलाके का है. देवेंद्र के करीबी पड़ोसी गिरीश गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर थे. मंगलवार को उनके कार्यालय में रिटायरमेंट समारोह आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान दीपिका भी वहां मौजूद थीं. सभी लोग देवेंद्र को शुभकामनाएं दे रहे थे, लेकिन इस खुशी के पल में अचानक दीपिका कुर्सी पर बैठी-बैठी गिर गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजफैड के कार्यवाहक क्षेत्रीय निदेशक विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि दीपिका के अचानक गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

रिटायरमेंट के दिन पत्नी ने छोड़ा साथ (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें- Husband Wife Die Together: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी त्यागा प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

घर सजाकर गई थीं दीपिका : गिरीश गुप्ता ने बताया कि दीपिका और देवेंद्र की कोई संतान नहीं थी. दीपिका को दिल की समस्या थी, जिसके चलते देवेंद्र ने समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था, ताकि वह अपनी पत्नी का ध्यान रख सकें. रिटायरमेंट के दिन दीपिका पति के स्वागत के लिए अपने घर को सजाकर कार्यक्रम में शामिल होने पति के ऑफिस गई थीं. पड़ोसी दोनों के लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कुछ ही समय बाद दीपिका की मौत की खबर आई, जिसे सुनते ही पूरे कॉलॉनीवासी शोक में डूब गए. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कोटा : कोटा में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है. खुशियों से भरे दिन में जब पति देवेंद्र संदल अपने रिटायरमेंट के जश्न में थे, इसी दौरान उनकी पत्नी दीपिका ये दुनिया छोड़कर चली गई. देवेंद्र ने अपनी पत्नी की बिगड़ी सेहत को देखते हुए वॉलंटरी रिटायरमेंट का आवेदन किया था, ताकि वह अपनी पत्नी का ख्याल रख सकें उनके साथ समय बिता सकें. उनका वीआरएस स्वीकृत भी हुआ. वह मंगलवार को रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन के अगले पड़ाव की शुरुआत पत्नी के साथ करने वाले थे, लेकिन संयोग देखिए उसी दिन रिटायरमेंट समारोह में खुशियों के बीच उनकी पत्नी दीपिका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

रिटायरमेंट समारोह में पड़ा दिल का दौरा : यह दुखद घटनाक्रम शास्त्री नगर के दादाबाड़ी इलाके का है. देवेंद्र के करीबी पड़ोसी गिरीश गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर थे. मंगलवार को उनके कार्यालय में रिटायरमेंट समारोह आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान दीपिका भी वहां मौजूद थीं. सभी लोग देवेंद्र को शुभकामनाएं दे रहे थे, लेकिन इस खुशी के पल में अचानक दीपिका कुर्सी पर बैठी-बैठी गिर गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजफैड के कार्यवाहक क्षेत्रीय निदेशक विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि दीपिका के अचानक गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

रिटायरमेंट के दिन पत्नी ने छोड़ा साथ (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें- Husband Wife Die Together: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी त्यागा प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

घर सजाकर गई थीं दीपिका : गिरीश गुप्ता ने बताया कि दीपिका और देवेंद्र की कोई संतान नहीं थी. दीपिका को दिल की समस्या थी, जिसके चलते देवेंद्र ने समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था, ताकि वह अपनी पत्नी का ध्यान रख सकें. रिटायरमेंट के दिन दीपिका पति के स्वागत के लिए अपने घर को सजाकर कार्यक्रम में शामिल होने पति के ऑफिस गई थीं. पड़ोसी दोनों के लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कुछ ही समय बाद दीपिका की मौत की खबर आई, जिसे सुनते ही पूरे कॉलॉनीवासी शोक में डूब गए. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Last Updated : 7 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.