पाली. जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा के एक खण्डहर कुएं से एक युवक का एक माहीने पुराना शव मिला है. युवक की पहचान पावा निवासी दिनेश सीरवी के रूप में हुई हैं. दिनेश मुम्बई में आर्टिफिसल ज्वेलरी का काम करता था. दिनेश के शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कुंए से बाहर निकलकर मोर्चरी में रखवया है.
इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की ओर से पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया. इस हंगामे के बाद में शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया है.
पढ़ेंः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, लगाए कई आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए पाली एएसपी ब्रजेश सोनी, सुमेरपुर सीओ भोमाराम, थाना प्रभारी अमरसिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सैकड़ो ग्रामीणों और सीरवी समाज ने थाना प्रभारी अमरसिंह को हटाने, कोसेलाव में पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड गठित करने और मुआवजा दिलाने की मांगे रखी है.
पुलिस के अनुसार मृतक दिनेश सीरवी गत 17 नवम्बर को मुम्बई में अपने साथियों को किसी महिला मित्र से मिलकर एक दिन वापस आने की बात कहकर निकल था. उसके बाद से ही दिनेश लापता था. उसके परिजनों ने उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट मुम्बई में दर्ज करवाई थी. मुम्बई मुलिस में कॉल रिकॉर्ड के अनुसार दिनेश की अंतिम लोकेशन उसके गांव की बताई गई. इस पर 25 नवम्बर को दिनेश के परिजनों ने तखतगढ़ थाने में भी इसकी शिकायत की थी. उसके बाद से परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की.
29 दिसम्बर को पावा के ही एक कुएं के पास से गुजर रहे कुछ लोगों को दुर्गंध आने पर कुए में शव होने की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि दिनेश के पोस्टमार्टम की प्रथम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत गला दबाने से होना बताया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक महिला, उसके पति और दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पढ़ेंः पहचान को मोहताज हुआ 10 साल से 'पाक' की जेल में बंद जय सिंह, E-mail और फोन नंबर जारी
इस पूरे घटनाक्रम में मृतक के परिजन गांव में रहने वाली एक महिला द्वारा दिनेश को हनीट्रैप कर उसे गांव में बुलाकर, उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे है. साथ ही परिजन तखतगढ़ पुलिस पर भी समय पर नहीं कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे है. उनका कहना है कि पुलिस उनकी शिकायत पर समय पर करवाई करती तो दिनेश का शव पहले ही मिल जाता.