ETV Bharat / state

जूली बोले- सीएम दिल्ली में शाह से मिले तब मिली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की पर्ची, अंबेडकर पर भाजपा के मन की बात जुबां पर आई - BR AMBEDKAR CONTROVERSY

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अमित शाह इस्तीफा दें या पीएम मोदी जबरदस्ती इस्तीफा उनका लें.

टीकाराम जूली ने भाजपा पर साधा निशाना
टीकाराम जूली ने भाजपा पर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 2:09 PM IST

जयपुर : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. पीएम मोदी को उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लेना चाहिए.

बुधवार को जयपुर में टीकाराम जूली ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले. उन्होंने उन्हें पर्ची पकड़ा दी कि जयपुर जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है, इसलिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह की बाबा साहेब पर टिप्पणी से उनके मन की बात जुबां पर आ गई है, जिसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा. मुद्दा यह नहीं है कि किसने क्या किया और कब क्या हुआ. इतिहास में जाने की जरूरत नहीं है. बात इतनी है कि अमित शाह ने जो कहा है, उसका मुख्यमंत्री समर्थन करते हैं या नहीं. इसका जवाब दें.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (ETV Bharat Jaipur)

पढे़ं. कांग्रेस के निशाने पर भाजपा: नेताओं ने डॉ अंबेडकर को लेकर की टिप्पणी पर केंद्रीय गृहमंत्री को घेरा

राहुल ने धक्का मारा तो फुटेज जारी करें : उन्होंने कहा कि बार-बार कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने धक्का मारा. आप सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं जारी कर रहे हैं. आज हमारा सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकसभा में जिस तरह का ये व्यवहार कर रहे हैं. सभापति पर अंगुली उठ रही है कि वो पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं. भाजपा के सांसद इंडिया गठबंधन के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं. क्या यह सही है? इस प्रकार की परिपाटी तो गलत है. राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई, जो उनकी छवि खराब करने का प्रयास है. यह सही नहीं है.

लोकतंत्र-संविधान को नहीं मान रहे सत्ताधारी : उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जानना चाहता है कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. बीफ निर्यात में भारत का स्थान और ऊंचा चला गया. कालाधन पहले के मुकाबले बढ़ गया है. इस पर भाजपा कोई जवाब देगी? किसान की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रहे थे. किसान आज धरने पर बैठा है. जो मुख्य बिंदु हैं, उन पर तो चर्चा हो नहीं रही है. भ्रष्टाचार, अपराध पर कोई कंट्रोल नहीं है. इन पर बात नहीं करके भाजपा नई-नई बातें बना रही है. देश का दुर्भाग्य है कि आज सत्ता उनके हाथ में है जो लोकतंत्र को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. संविधान को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

पढे़ं. बयान पर बवाल जारी: कांग्रेस ने गृहमंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग की

भाजपा कर रही है गुमराह : उन्होंने कहा कि भाजपा गुमराह करने का काम कर रही है. अमित शाह का जो बयान आया है, वह किसी भी मायने में सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं हो सकता है. अमित शाह ने यह बयान लोकसभा में देश के गृहमंत्री के रूप में दिया है, उन्होंने बाबा साहेब का नाम लिया है. इसका विरोध कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश के लोग कर रहे हैं.

खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा : उन्होंने कहा, बात यह नहीं कि बाबा साहेब का भाजपा ने सम्मान किया या कांग्रेस ने सम्मान किया. यह कोई मुद्दा ही नहीं है. यह तो भाजपा जबरदस्ती मुद्दा बनाना चाह रही है. हम यह कह रहे हैं कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. पीएम मोदी को उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लेना चाहिए, लेकिन ये ऐसा नहीं करेंगे. इनके मन की बात जुबां पर आ गई. इसका खामियाजा तो इनको भुगतना पड़ेगा.

जयपुर : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. पीएम मोदी को उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लेना चाहिए.

बुधवार को जयपुर में टीकाराम जूली ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले. उन्होंने उन्हें पर्ची पकड़ा दी कि जयपुर जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है, इसलिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह की बाबा साहेब पर टिप्पणी से उनके मन की बात जुबां पर आ गई है, जिसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा. मुद्दा यह नहीं है कि किसने क्या किया और कब क्या हुआ. इतिहास में जाने की जरूरत नहीं है. बात इतनी है कि अमित शाह ने जो कहा है, उसका मुख्यमंत्री समर्थन करते हैं या नहीं. इसका जवाब दें.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (ETV Bharat Jaipur)

पढे़ं. कांग्रेस के निशाने पर भाजपा: नेताओं ने डॉ अंबेडकर को लेकर की टिप्पणी पर केंद्रीय गृहमंत्री को घेरा

राहुल ने धक्का मारा तो फुटेज जारी करें : उन्होंने कहा कि बार-बार कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने धक्का मारा. आप सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं जारी कर रहे हैं. आज हमारा सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकसभा में जिस तरह का ये व्यवहार कर रहे हैं. सभापति पर अंगुली उठ रही है कि वो पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं. भाजपा के सांसद इंडिया गठबंधन के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं. क्या यह सही है? इस प्रकार की परिपाटी तो गलत है. राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई, जो उनकी छवि खराब करने का प्रयास है. यह सही नहीं है.

लोकतंत्र-संविधान को नहीं मान रहे सत्ताधारी : उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जानना चाहता है कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. बीफ निर्यात में भारत का स्थान और ऊंचा चला गया. कालाधन पहले के मुकाबले बढ़ गया है. इस पर भाजपा कोई जवाब देगी? किसान की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रहे थे. किसान आज धरने पर बैठा है. जो मुख्य बिंदु हैं, उन पर तो चर्चा हो नहीं रही है. भ्रष्टाचार, अपराध पर कोई कंट्रोल नहीं है. इन पर बात नहीं करके भाजपा नई-नई बातें बना रही है. देश का दुर्भाग्य है कि आज सत्ता उनके हाथ में है जो लोकतंत्र को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. संविधान को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

पढे़ं. बयान पर बवाल जारी: कांग्रेस ने गृहमंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग की

भाजपा कर रही है गुमराह : उन्होंने कहा कि भाजपा गुमराह करने का काम कर रही है. अमित शाह का जो बयान आया है, वह किसी भी मायने में सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं हो सकता है. अमित शाह ने यह बयान लोकसभा में देश के गृहमंत्री के रूप में दिया है, उन्होंने बाबा साहेब का नाम लिया है. इसका विरोध कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश के लोग कर रहे हैं.

खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा : उन्होंने कहा, बात यह नहीं कि बाबा साहेब का भाजपा ने सम्मान किया या कांग्रेस ने सम्मान किया. यह कोई मुद्दा ही नहीं है. यह तो भाजपा जबरदस्ती मुद्दा बनाना चाह रही है. हम यह कह रहे हैं कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. पीएम मोदी को उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लेना चाहिए, लेकिन ये ऐसा नहीं करेंगे. इनके मन की बात जुबां पर आ गई. इसका खामियाजा तो इनको भुगतना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.