पाली. जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से किए गए वादों पर सरकार खरी उतरी है. पिछले 2 वर्षों में सरकार की ओर से 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए गए हैं और 30 प्रतिशत वादे पूरे होने की कगार पर हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने पाली से भी जो वादे किए थे. उन कार्य को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जवाई बांध को लेकर भी पूरी तैयारी है और उसके लिए बजट भी जारी किया जा रहा है. उन्होंने सुमेरपुर क्षेत्र के कानपुरा गांव में कुएं में दबे श्रमिक के शव को बाहर निकालने के मामले में प्रशासन की किसी भी प्रकार की गलती नहीं बताई.
उन्होंने कहा कि शव को निकालने में देरी जरूर हुई, लेकिन वहां प्रशासन की गलती नहीं थी और सरकार ने शव को निकालने के लिए अपना पूरा प्रयास किया और शव उनके परिजनों को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने जो घोषणा पत्र इस चुनाव में तैयार किया था. वह अपना पूरा करेगी.
वीडियो से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री के साथ आए उप मुख्य सचेतक ने महेंद्र चौधरी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 70 प्रतिशत किसान ग्रामीण क्षेत्र के हैं. हर सरकार अपने एजेंडे में किसान हित की बात करती है, लेकिन काम सिर्फ कांग्रेस ने किया है. भाजपा केवल किसानों को गुमराह कर रही है. इतना ही नहीं 4 स्टेट के मुख्यमंत्री राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है.
पढे़ं- ऑडियो वायरल होने के बाद क्या बोले पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर?
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा द्वारा मुख्यमंत्री को की गई शिकायत को लेकर भी प्रभारी मंत्री ने अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ना ही यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुझसे इस संबंध में शिकायत की है और ना ही प्रशासन की ओर से मुझे किसी भी प्रकार की सूचना मिली है. ऐसे में सिरोही विधायक के पास पाली की समस्या जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पाली प्रशासन बखूबी अपना काम कर रहा है और जनता को राहत दे रहा है.