मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ उपखंड में शुक्रवार को आईजी सचिन मित्तल देसूरी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से युवती के हत्या मामले में जानकारी ली. बता दें कि पिछले बुधवार को नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में एक युवती की हत्या हो गई थी. जिसका शव काफी तलाशने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस और परिजनों को मिला था, लेकिन छठे दिन भी हत्या के आरोपियों का पर्दाफाश न होने पर स्वयं आईजी सचिन मित्तल दोपहर को देसूरी पहुंचे.
बता दें कि एसपी आनंद शर्मा और एएसपी बृजेश सोनी ने उन्हें वह स्थल दिखाया, जहां एक घुड़सवार को मोबाइल पड़ा मिला था. जो शव मिलने से कुछ कदम ही दूर था. उन्होंने विभिन्न पगडंडियों का निरीक्षण भी किया. आईजी ने इस दौरान एसपी और एएसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. मौका मुआयना के दौरान थानाधिकारी भंवर सिंह जाखड़ सहित जांच के लिए गठित टीम में शामिल अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.
पढ़ेंः पाली: दो टैंकरों के बीच फंसी पिकअप, 5 लोग घायल
वहीं बाद में देसूरी पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुसंधान की प्रगति की जानकारी ली और और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने परिजनों और संदेह के दायरे में आए लोगों से पूछताछ भी की. आईजी मित्तल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर है और पुलिस के लिए चैलेंज भी हैं, लेकिन इसे खोल देंगे.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि 'प्रदेश में अन्याय की अति हो गई है, जंगलराज चरम पर है. बेटियां हैवानों की हवस के भेंट चढ़ रही है, हर तरफ बचाओ-बचाओ की चीखें गूंज रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार गहरी नींद सो रही है.
पढ़ेंः पाली: रणकपुर-जवाई महोत्सव का 21 दिसंबर से होगा आगाज
पुनः पोस्टमार्टम ने बदली जांच की दिशा
इधर,पाली में दुबारा हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की जांच की दिशा केवल हत्या की जगह दुष्कर्म के बाद हत्या की ओर हो गई हैं. मृतका के हाथ,पैर, गले और पीठ पर धारदार हथियार से शरीर पर कई वार करने और दांतों से काटने की बात सामने आयी हैं.