बाली (पाली). पाली के देसूरी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशाल पोषण मेला और प्रदर्शनी आयोजित की गई. बता दे कि विभाग ने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह चलाया था. जिसके बाद सोमवार को ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गई.
प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने किया. इस दौरान उन्होंने सभी स्टॉल पर पहुंचकर व्यंजन चखे और उनकी सराहना करने के साथ-साथ अपने सुझाव भी दिए. वहीं उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ियां सरकार की 'स्वस्थ शिशु, स्वस्थ माता और स्वस्थ समाज' की परिकल्पना को पूरी करने में अपनी भूमिका निभाए. जिससे देश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम की जा सके.
इस दौरान वक्ताओं ने पोषण माह अभियान के बारे में अपने अनुभव को भी साझा किया. वक्ताओं ने गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, पांच वर्ष तक के शिशु का पोषण, टीकाकरण और पूरक आहार इत्यादि के बारे में जानकारी दी. मेले के दौरान एसडीएम ने विभिन्न जगहों से बुलाई गई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म को अदा किया. साथ ही छह माह के शिशुओं और उनकी माताओं का माला और ओरणा पहनाकर सम्मान किया गया. इसी के साथ अन्न प्राशन संस्कार शुरू किए गए.
इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी में सेक्टर अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
प्रदर्शनी में विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहित दवे, स्वस्थ भारत प्रेरक शिल्पा थॉमस, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण जीनगर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से गजेंद्र देवड़ा, सरपंच प्रवीण कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के लेखाकार अशोक वैष्णव, ब्लॉक समन्वयक गुमान सिंह, पूर्व प्राथमिक शिक्षक किशन बैरवा, मनोहर मीणा, चिकित्सा विभाग से कैलाश त्रिवेदी सहित ब्लॉक क्षेत्र की आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही.