ETV Bharat / state

पालीः पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, जल्द समाधान के दिए निर्देश - राजस्थान न्यूज

पाली कलेक्टर ने शुक्रवार को जिले में लोगों को रही पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से पेयजल समस्या को लेकर फीडबैक लिया और समस्या के समाधान के निर्देश दिए.

Pali News, Rajasthan News
पाली कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:46 PM IST

पाली. जिले में पेयजल की समस्या काफी गहरा रही है. विभिन्न स्थानों पर लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर काफी शिकायतें भी आ रही हैं. इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर अंशदीप ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में सभी उपखंड स्तर पर पेयजल समस्या को लेकर फीडबैक लिया और समस्या के समाधान के निर्देश दिए.

इस दौरान कलेक्टर ने रोहट उपखंड, जैतारण उपखंड और बाली के ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने के लिए टैंकर की व्यवस्था करने और पेयजल पाइप लाइन के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों को सभी लोगों तक पेयजल सही तरह से पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही बैठक में कलेक्टर अंशदीप ने रोहट उपखंड में जा रही पानी की पाइप लाइन में हो रखे अवैध कनेक्शनों को हटाने को लेकर भी निर्देश दिए.

पढ़ेंः उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स की अंतरिम रिपोर्ट तैयार, व्यापारियों को मिल सकती है ये राहत

बता दें कि एक तरफ जिले में कोरोना जहां अपना कहर बरपा रहा है. वहीं, जिले में पेयजल की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. रोहट में पेयजल संकट को लेकर ईटीवी भारत की ओर से भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. जिसके बाद जलदाय विभाग की ओर से रोहट उपखंड में रहने वाले लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास तेज किए गए थे. इधर, बाली के आदिवासी क्षेत्र में भी पेयजल संकट को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक गांव में पानी के टैंकर चलाने के लिए कहा गया है.

पाली. जिले में पेयजल की समस्या काफी गहरा रही है. विभिन्न स्थानों पर लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर काफी शिकायतें भी आ रही हैं. इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर अंशदीप ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में सभी उपखंड स्तर पर पेयजल समस्या को लेकर फीडबैक लिया और समस्या के समाधान के निर्देश दिए.

इस दौरान कलेक्टर ने रोहट उपखंड, जैतारण उपखंड और बाली के ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने के लिए टैंकर की व्यवस्था करने और पेयजल पाइप लाइन के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों को सभी लोगों तक पेयजल सही तरह से पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही बैठक में कलेक्टर अंशदीप ने रोहट उपखंड में जा रही पानी की पाइप लाइन में हो रखे अवैध कनेक्शनों को हटाने को लेकर भी निर्देश दिए.

पढ़ेंः उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स की अंतरिम रिपोर्ट तैयार, व्यापारियों को मिल सकती है ये राहत

बता दें कि एक तरफ जिले में कोरोना जहां अपना कहर बरपा रहा है. वहीं, जिले में पेयजल की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. रोहट में पेयजल संकट को लेकर ईटीवी भारत की ओर से भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. जिसके बाद जलदाय विभाग की ओर से रोहट उपखंड में रहने वाले लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास तेज किए गए थे. इधर, बाली के आदिवासी क्षेत्र में भी पेयजल संकट को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक गांव में पानी के टैंकर चलाने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.