पाली. शहर में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. नगर परिषद की तरफ से शहर को हर समय सैनिटाइज करने के लिए माकूल व्यवस्था की जा रही है. शहर के सभी सरकारी कार्यालय, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाली सड़कों पर नगर परिषद सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहा है. ताकि, आम जनता को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके.
नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया कि, मार्च से ही नगर परिषद ने शहर में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कर दी थी. शुरुआत में जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे, वहां सैनिटाइज करने के लिए हाइपोक्लोराइट का प्रयोग किया जा रहा था. लेकिन धीरे-धीरे कर पूरा शहर ही संक्रमण की चपेट में आ गया. जिसके चलते शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को प्रतिदिन सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई. इसके लिए नगर परिषद ने करीब 12 हजार लीटर सैनिटाइजर का ऑर्डर दे रखा है.
ये भी पढ़ेंः Special: कोरोना के साथ बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, पाली की निचली बस्तियों में जलभराव से मुसीबत
इसके अलावा नगर परिषद की तरफ से शहर में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे. जिसमें लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी. लोगों को मास्क लगाने के फायदे बताए जाएंगे. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की जाएगी.