पाली. जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का सिलसिला तेजी से जारी है. पाली में कोरोना संक्रमण के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. रायपुर के बुजुर्ग की मंगलवार को मौत हो गई. इसके बाद कोविड-19 के नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया.
पाली में अब संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 94 तक पहुंच चुका है. बताया जा रहा है जिले में बढ़ रही मौत के आंकड़े और संक्रमित मरीजों को देखते हुए पाली में वेंटिलेटर बेड भी 8 से बढ़ाकर 16 कर दिए गए हैं. वहीं वार्डों में संक्रमित मरीजों के लिए भी बेड बढ़ाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
जिले में संक्रमण की बात करें तो मंगलवार रात तक पाली में 85 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते अब पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6875 तक पहुंच चुका है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा पाली शहर में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें. पाली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने नई रणनीति तैयार की
पाली शहर में 34 और जैतारण में 22 संक्रमित मरीज सामने आए है. रिपोर्ट में जैतारण के एक सीएससी मेल नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और निंबोल सीमेंट प्लांट में काम करने वाले श्रमिक चपेट में आ चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1912 मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,18,793 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 1367 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.