बाली (पाली). जिले के देसूरी उपखंड के काणा गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं, समूचा प्रशासन हरकत में आ गया हैं. देसूरी उपखंड में कोरोना का ये पहला मामला है.
बता दें कि काणा में ANM ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ 8 मई को सर्वे के दौरान एक कोरोना संदिग्ध का तापमान 104 डिग्री दर्ज किया. जिसके बाद एम्बुलेंस उपलब्ध न होने पर उसे दो बाइक सवार घाणेराव सीएचसी ले गए. जहां सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश दवे ने मामले की गम्भीरता देखते हुए उसे पाली रेफर कर दिया. वहां जांच के दौरान शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सूचना मिलते ही देसूरी एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार माधोराम पुरोहित, बीडीओ मोहित दवे, सीआई भंवरसिंह जाखड़, सीएचसी प्रभारी डॉ.राजेश दवे सहित समूचा उपखण्ड प्रशासन गांव पहुंच गया और गांव को सील करवा दिया गया.
प्रशासन ने गांव को चार भागों में बांटकर बल्लियों से बैरिकेडिंग लगवा दिए हैं. जिससे लोग एक दूसरे के सम्पर्क में नहीं आ सके. इसी के साथ पूरे गांव को सैनिटाइज भी करवा दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइज करने और घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है.
पढ़ें:कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए आज से पाली के सभी हिस्सों में कर्फ्यू
इसी के साथ प्रशासन रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव रोगी मुंबई से बस से काणा पहुंचा था और उसके साथ आसपास के गांवों के कुल 26 लोग थे.