पाली. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार दोपहर तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 58 तक पहुंच चुका है. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाली प्रशासन की तरफ से पाली के 53 वार्डों में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. साथ ही इन सभी वार्डों में जीरो मोबिलिटी तय की गई है. वहीं, लोगों को इसका पालन कराने के लिए शनिवार दोपहर को वाली प्रशासन की ओर से सभी कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व पाली जिला कलेक्टर अंशदीप ने किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक राहुल कोटीके सहित सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि, पिछले 10 दिनों में जिले में कोरोना के 42 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, सबसे बड़ी चिंता की विषय यह है कि, इनमें से किसी भी मरीज में संक्रमण का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में शहर में और अधिक संक्रमित मरीज होने की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से पाली के 52 वार्डों को कर्फ्यू जोन में शामिल कर दिया गया है. सीधे तौर पर बताएं तो, जिले की 80 प्रतिशत आबादी वाला क्षेत्र जीरो मोबिलिटी जोन में शामिल हो गया है.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए आज से पाली के सभी हिस्सों में कर्फ्यू
इल इलाकों में कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता. साथ ही उनके सभी दैनिकमर्रा चीजों को प्रशासन डोर टू डोर सप्लाई करवाई जाएगी. इस संबंध में पाली जिला कलेक्टर अंशदीप अधिकारियों की बैठक लेकर वितरण व्यवस्था प्रणाली को संचालित करने को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. इसी के साथ लोगों में भय का माहौल न रहे इस को लेकर प्रशासन की ओर से शनिवार को पूरे क्षेत्र में अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाल लाउडस्पीकर पर लोगों को इस बीमारी से बचने की अपील की.