पाली. मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के पांचेटिया गांव निवासी भैराराम राम देवासी सामान्य तौर से रोज की तरह अपनी भेड़ और बकरी को लेकर गांव की जोड़ की ओर गया था. देर रात के समय जब वह अपनी भेड़ और बकरी को लेकर गांव की ओर वापस आने की तैयारी में ही था कि अचानक भेड़ और बकरी एक एक करके जमीन पर गिरने लगी. कुछ ही देर में उनकी मौत का सिलसिला शुरू हो गया.
भेड़ पालक की 20 भेड़ की मौत हो चुकी थी. अचानक हुई इस घटना से वह घबरा गया और गांव में इसकी सूचना दी. गांव के लोगों के साथ ही गांव के सरपंच प्रतिनिधि चम्पालाल मेघवाल, उप सरपंच ओम प्रकाश नायक, ग्राम सेवक सुरेंद्र गोयल और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.
पढ़ें: राजस्थान कोरोना अपडेट: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर कल से लागू होंगे ये नियम
इसके बाद पाली के AHD डॉ. सीडी गौतम और मोहनलाल पशु चिकित्सक और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया. मोहनलाल पशु चिकित्सक मौके पर घायल भेड़ बकरियों का इलाज करने पहुंचे. इसके साथ ही, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह को इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी, तो सिंह ने पीड़ित भेराराम को सांत्वना दी और उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.