पाली. सिरियारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. जोजावर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक युवक ने पहले नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया. उसके बाद कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे परेशान होकर नाबालिग ने 18 मार्च को आत्महत्या का प्रयास किया. आत्महत्या के प्रयास से पहले पीड़िता ने आरोपी युवक को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने के बारे में भी बताया. लेकिन, उस दरिंदे ने नाबालिग को वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या करने के लिए उकसाया.
इस मामले की भनक परिजनों को पड़ने के बाद उन्होंने सिरियारी थाने में मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस नाबालिग से पहले भी कई बच्चों की जिंदगी खराब की है. लेकिन लोक-लाज के डर से उन बच्चियों के परिवार वाले सामने नहीं आए. लेकिन, इस नाबालिग बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए इस दरिंदे की असलियत सबके सामने लाई.
यह भी पढ़ें: खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
सिरियारी पुलिस ने बताया, जोजावर के पास गांव में रहने वाली 16 साल की बालिका निजी स्कूल में पढ़ाई करती है. उसकी माता ने उसे एक सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद के दिया था. यह मोबाइल उसने आरोपी की मोबाइल की दुकान से खरीदा था. आरोपी ने मोबाइल देते समय मोबाइल से सभी नंबर डिलीट कर दिए और सिर्फ अपना मोबाइल नंबर उसमें रखा. जब मोबाइल की सिम शुरू हुई तो बालिका ने उस नंबर पर कॉल किया. इसके बाद धीरे-धीरे कर आरोपी ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया.
यह भी पढ़ें: अमानवीय कृत: दहेज के लिए पति ने काट दिए पत्नी के बाल, कई दिनों तक भूखे-प्यासे कमरे में बंद कर रखा
प्रेमजाल में फंसाकर उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ 8 बार दरिंदगी की. पुलिस ने बताया, नाबालिग के पिता का निधन बहुत पहले हो चुका है. इस मामले के उजागर होने के बाद जोजावर क्षेत्र में काफी रोष भी पनप रहा है. इधर, आरोपी के खिलाफ पहले भी ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
वीडियो कॉल में पीड़िता से कहा- मेरा तो काम भी यही है
पीड़िता ने पुलिस को बताया, उसने आत्महत्या के प्रयास से पहले आरोपी इमरान मोहम्मद को वीडियो कॉल भी किया था और उससे शादी करने की मिन्नतें भी की थी. लेकिन आरोपी ने उसे यह कहकर छटका दिया कि मेरा तो काम ही यही है कि नई लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाना और उनके साथ दरिंदगी करना. इसके साथ आरोपी ने वीडियो कॉल पर ही लड़की को उसके सामने ही आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया.