पाली. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के भालेलाव रोड इलाके में गुरुवार शाम को प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में आग लग गई. धीरे-धीरे कर यह आग इतनी बढ़ गई कि इसके धुएं का गुबार पाली शहर के 10 किलोमीटर दूर तक देखा गया. शहर के कई हिस्सों में काले धुएं को देख लोग भी अचंभित रह गए.
बता दें कि गोदाम में गैस की पाइप लाइन बिछाने के लिए इकट्ठा किए गए गोदाम में प्लास्टिक की पाइप में भीषण आग लग गई. इस मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने की कोशिश की गई. अभी तक गोदाम में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 8 ट्रक से ज्यादा प्लास्टिक के पाइप इकट्ठे कर रखे थे. जिन्हें पाली शहर में बिछाया जाना था.
यह भी पढ़ें. कोटा: कचरे में लगी आग, पास खड़ी बोलेरो कार और दो टाटा मैजिक जलकर खाक
आग लगने के बाद में गोदाम के पास किशन लाल चौधरी के मकान को खासा नुकसान हुआ है. उनके मकान में पूरी तरह से दरारे आ गई है. मकान मालिक की ओर से कंपनी के खिलाफ लापरवाही से कार्य करने पर उसके मकान को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट औद्योगिक थाने में दी गई है.