पाली. जिले में 8 बजे के बाद शराब दुकानदारों को दुकान बंद रखने का आदेश (Liquor shop open till late Night in Pali )है. आदेश के बाद भी 3 अक्टूबर को जिले भर में अधिकांश दुकानें खुली रही और दोगुने दाम पर शराब की बिक्री हो रही है. मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में शराब की दुकानें ड्राई डे के बावजूद खुली हुई थी. इसकी सूचना पर मारवाड़ एसडीएम सुरेश कुमार मेघवाल खुद देर रात निरीक्षण करने के लिए निकले तो बाईपास रेलवे पुलिस के पास और दुदोड़ दो ठेके खुले हुए थे.
इसके बाद एसडीएम खुद ग्राहक बनकर पहुंचे तो उन्हें भी बोतल थमा दी गई. एसडीएम ने जब शराब की बोतल के दाम पूछे तो कहा 2100 रुपये लगेंगे, इस पर उपखंड अधिकारी ने अपना परिचय दिया तो शराब दुकानदार झेंप गया और दुकान की खिड़की बंद कर दी. जिस पर एसडीएम ने पुलिस वालों से दुकान खुलवा कर देर रात तक शराब की दुकान खुली होने की कारण पूछा तो ठेकेदार जवाब देने से कतराने लगा. इस पर उपखंड अधिकारी ने आबकारी विभाग सोजत और पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: जालोर: अवैध रूप से चल रहे शराब के 2 ठेके सीज, भारी मात्रा में शराब जब्त
एसडीएम ने बताया कि शराब दुकानदारों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही है. उन्होंने आबकारी निरीक्षक से लाइसेंसी देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों का कब-कब निरीक्षण किया, शिकायतों पर क्या कार्रवाई की इस पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही शराब की दुकानों की देर रात तक खुली रहने की शिकायतों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मारवाड़ उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रात के समय अवैध रूप से शराब बिकने की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो दो दुकानें खुली पाई गई. जिसके खिलाफ आबकारी निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.