पाली. पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के सादड़ी कस्बे में पीहर आई हुई एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय विवाहिता ने आत्महत्या की उस समय उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे. परिजनों के लौटने पर आत्महत्या की जानकारी मिली. मृतका के पिता सादड़ी पुलिस में यातायात प्रभारी हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी भिजवाया. विवाहिता की आत्महत्या के पीछे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- पाली में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई डॉक्टरों की चिंता, लोगों को सावधान रहने को कहा
सादड़ी पुलिस के अनुसार सादड़ी यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल हुंसाराम गरासिया की पुत्री ज्योति का विवाह आबूरोड निवासी दिलीप पुत्र हीराराम गरासिया के साथ करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था. ज्योति के 6 माह का पुत्र भी है. 4 दिन पूर्व ही ज्योति ससुराल में विवाद होने के चलते वह अपने पीहर आ गई थी. वह मानसिक तनाव में थी और उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति और ससुराल वाले पिछले कई माह से ज्योति को परेशान कर रहे थे. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.